उज्जैन। उज्जैन का प्रतिष्ठित वी डी मार्केट कुछ ऐसे सुर्खियों में आ गया जिससे लोग सवाल जवाब करने लगे। कोरोना को लेकर एक छोटी सी चूक भी कैसे बड़ा रूप धारण कर लेती है ? इस बात का शनिवार को साक्षात प्रमाण देखने को मिल गया।
उज्जैन के विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में तीन शिफ्ट में 12 सुरक्षाकर्मी काम करते हैं। सभी सुरक्षाकर्मी एक सुरक्षा एजेंसी के अधीन काम करते हैं। इस सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख अब्दाल पुरा इलाके में रहते हैं। कोरोना महामारी के इस भीषण काल में सुरक्षा एजेंसी के कर्ता-धर्ता के परिवार में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव निकल गया, जिसके बाद वी डी मार्केट में भी खलबली मच गई। लोगों को यह शक हुआ कि सुरक्षाकर्मी की एजेंसी चलाने वाले उनके भाई के संपर्क में आए होंगे और सुरक्षा एजेंसी संचालक सुरक्षाकर्मियों के संपर्क में आए होंगे। इस प्रकार यह कड़ी लगातार जुड़ती चली गई । यह सब कुछ कल्पना में सोचा गया लेकिन खलबली जरूर मच गई । हालांकि वी डी मार्केट के संजय जैन और मनीष चौधरी ने बताया कि परिसर पूरी तरह सुरक्षित है। अभी भी सुरक्षाकर्मी यहां ड्यूटी दे रहे हैं क्योंकि वी डी मार्केट का कोई सुरक्षाकर्मी संक्रमित हो नहीं हुआ है। केवल सुरक्षा एजेंसी संचालित करने वाले ठेकेदार के रिश्तेदार कोरोना की पुष्टि हुई है। अभी सुरक्षा एजेंसी चलाने वाले ठेकेदार को भी सैंपल लेकर जांच की अपील की गई है।
श्री जैन ने बताया कि प्राथमिक तौर पर जो भी जानकारी मिली थी उसे लेकर सब को अलर्ट किया गया लेकिन यह बात कुछ ज्यादा ही बड़ी हो गई। बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसी के ठेकेदार के भाई को भी पॉजिटिव आने के बाद वी डी मार्केट के गेट को भी सैनिटाइज किया गया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने इसकी पुष्टि की है कि ठेकेदार भी पिछले कई दिनों से वी डी मार्केट नहीं आए थे। वैसे विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के लोग पहले से ही सतर्कता बरत रहे हैं। वी डी मार्केट के गेट को लाॅक डाउन के बाद से ही बंद कर दिया गया है लेकिन संक्रामक बीमारी कहीं भी पहुंच सकती है। इसी वजह से वी डी मार्केट में एतिहात जरूर बरती जा रही है, मगर क्षेत्र के लोग खुद को पूरी तरह सुरक्षित भी बता रहे हैं। गौरतलब है कि वी डी मार्केट में 200 परिवार रहते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसी चलाने वाले ठेकेदार के पास उज्जैन शहर की और भी कालोनियों का जिम्मा है वहां पर भी ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। हालांकि जब तक ठेकेदार की रिपोर्ट नहीं आती है तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
जल्दबाजी में फैल गई है खबर
वीडियो मार्केट के सुरक्षाकर्मियों की एजेंसी चलाने वाले ठेकेदार के भाई की जगह सुरक्षाकर्मियों के पॉजिटिव आने की खबर चल गई। इसके बाद खलबली मच गई । इसे लेकर एक ऑडियो भी वायरल होने की खबर है। हालांकि सब कुछ इतनी जल्दबाजी में हो गया की वी डी मार्केट के रहवासी अपनी सफाई तक नहीं दे पाए। वी डी मार्केट पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है।