कलेक्टर ने अस्पताल संभाला तो एसपी ने मैदान.. 161 प्रकरण दर्ज

उज्जैन।  उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जहां अस्पताल संभाल लिया है वही उज्जैन के नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह ने मैदान संभाल लिया है। एक ही दिन में उज्जैन में 161 मामले दर्ज हुए हैं । यह उज्जैन ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के रिकॉर्ड पर दर्ज हो गया है। अब जो भी उज्जैन में लाॅक डाउन का पालन नहीं करेगा और नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। यह बात 161 मामले को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं । अब देखिए पूरी रिपोर्ट। 

उज्जैन में लोग भले ही कोरोना महामारी के कारण तनाव के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन इस परिस्थिति में भी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों की मेहनत देखकर उन पर फूल बरसाने और ताली बजाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। रविवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह पर लोगों ने जमकर फूल बरसाए। पुलिस कप्तान ने भी एक एक शख्स से अपील की है कि लाॅक डाउन का पालन करें । उन्होंने यह भी कहा है कि फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर के साथ-साथ सोशल मीडिया के तमाम एप्लीकेशन पर उज्जैन के लोग इस बात को प्रचारित कर दें कि यहां टोटल लाॅक डाउन है । पुलिस कप्तान ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की है कि महामारी से निपटने के लिए उन्हें कुछ समय दे दे। इसके बाद उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर कोई इतनी सख्ती के बावजूद नियम तोड़ेगा, उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। 

उज्जैन में नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह पूरा समय फील्ड में दे रहे हैं । उन्होंने सबसे पहले शहर के सभी कंटेनमेंट एरिया की जानकारी ली । वे खुद मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत भी की। पुलिस कप्तान द्वारा लगातार आम लोगों के संपर्क में रहकर उनसे बातचीत करने से लोगों का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ रहा है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने उज्जैन शहर के कई कंटेंटमेंट एरिया में खिड़की और दरवाजे से बाहर झांक रहे लोगों से रुक कर बातचीत की। उन्होंने यह कहा कि कोई भी दिक्कत हो तो मेरे नंबर पर मुझे शिकायत करें। उन्होंने यह भी कहा कि उज्जैन शहर के तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी आम लोगों की सहायता करने के लिए तत्पर हैं लेकिन उन्होंने एक अपील की है कि लोग केवल घरों में रहे। बस, इतना अगर लोगों ने उनका कहना मान लिया तो बाकी सारी मदद करने के लिए पुलिस तैयार है । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह अन्य अधिकारियों के साथ जब कुछ कंटेंटमेंट एरिया और शहर के कुछ मार्गों से गुजरे तो वहां लोगों ने फूल बरसा कर तालियां बजाई । इस दौरान पुलिस के साथ-साथ आम लोगों का मनोबल भी लगातार बढ़ रहा है । कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ साथ लोगों का मनोबल भी बनना बेहद जरूरी है।

एक तरफ जहां उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह संक्रमित लोगों के बीच जाकर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ मनोज कुमार सिंह फील्ड में उतरकर कंटेनमेंट एरिया के लोगों का मनोबल बढ़ा कर उन्हें उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा एक साथ तालमेल बिठाकर जो कार्य किया जा रहा है उससे लोगों में काफी उत्साह है वह दिन दूर नहीं जब उज्जैन में कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म हो जाएगा और लोगों को फिर सामान्य जीवन जीने में कोई कठिनाई नहीं आएगी। 

उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में उज्जैन जिले में 161 मामले दर्ज हुए हैं। यहां उज्जैन के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई है। संभवत मध्य प्रदेश के किसी भी शहर या जिले में कितनी बड़ी कार्रवाई लाॅक डाउन को लेकर अभी तक नहीं हुई है। 

 

Leave a Reply

error: