उज्जैन पुलिस ने पिस्टल तो 5 पकड़ी लेकिन कारतूस..

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है बदमाशों पर  ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपियों की मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान पुलिस को भी कुछ मामलों में तलाश थी। नागदा पुलिस ने सफलता अर्जित करते हुए बदमाशों से 5 पिस्टल बरामद की है लेकिन जब कारतूस की गिनती की गई तो केलकुलेटर का इस्तेमाल करना पड़ा। बदमाशों से 740 कारतूस बरामद किए गए हैं । आरोपी आरोपियों ने यह हथियार शमीम उल्लाह नामक बदमाश से खरीदे थे। पुलिस उसकी तलाश कर रही है । पकड़े गए आरोपियों में एक शमीम उल्लाह भाई भी है। आरोपियों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया। अभी दो आरोपी रिमांड पर है जबकि तीन को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है वह आरोपियों के नाम से सहित निम्नांकित हैं-

आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड-

पुलिस हिरासत में आरोपी

Leave a Reply

error: