उज्जैन से कोरोना का 36 का आंकड़ा..

उज्जैन। उज्जैन में कोरोना का ग्राफ भले ही धीरे-धीरे नीचे जा रहा हो लेकिन कंटेंटमेंट एरिया की संख्या अभी भी तीन दर्जन है। यहां पर केवल एक कंटेनमेंट एरिया ही मुक्त हुआ है जबकि 36 कंटेंटमेंट एरिया अभी भी मुक्त होने की बाट जो रहे हैं। ऐसी संभावना है कि सोमवार को कुछ कंटेंटमेंट एरिया मुक्त किए जा सकते हैं।

धार्मिक नगरी उज्जैन में जांसापुरा से कोरोना की शुरुआत हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे यहां पूरे शहर में फैल गया ।वर्तमान परिस्थिति में 36 कंटेनमेंट एरिया है। उज्जैन में केवल अंबर कॉलोनी स्थित एक कंटेंटमेंट एरिया को मुक्त किया गया है जबकि 36 कंटेंटमेंट एरिया अभी भी सक्रिय हैं । बताया जाता है कि कुछ कंटेनमेंट एरिया में पिछले कई समय से काफी समय से कोई भी एक्टिव के सामने नहीं आया है। इसके अलावा कुछ कंटेनमेंट एरिया में एक्टिव केस भी ठीक हो कर घर चले गए हैं । इन कंटेंटमेंट एरिया को खोलने की कवायद की जा रही है।

उज्जैन के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी आर पी तिवारी ने उज्जैन चर्चा को बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कुछ कंटेंटमेंट एरिया को मुक्त किए जाने पर विचार किया जा रहा है । फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है। अधिकारियों से रिपोर्ट मंगाई गई है। हालांकि उन्होंने यह संकेत जरूर दिए हैं कि सोमवार को कुछ कंटेंटमेंट एरिया को मुक्त किया जा सकता है। अगर आप उज्जैन में रहते हैं और किसी भी आवश्यक कार्य से कहीं जाना चाहते हैं तो अति आवश्यक परिस्थिति में भी कंटेंटमेंट एरिया से होकर ना गुजरे । फिलहाल उज्जैन में जो कंटेंटमेंट एरिया घोषित किए गए है ।

आज का बुलेटिन

अधिकारियों के मुताबिक वे निम्नलिखित है-

जांसापुरा, दानी गेट, भार्गव मार्ग, वजीरपुरा, गीता कॉलोनी, अवंतीपुरा, सैफी मोहल्ला, गोंसा दरवाजा, तोपखाना, बेगमबाग, शिकारी गली, सखी पुरा, मोतीबाग, आंग्रे का बड़ा, सिंहपुरी, बंगाली कॉलोनी, मुनि नगर, लक्ष्मी नगर, महानंदा नगर, गोपाल मंदिर, बंबाखाना बहादुरगंज, ब्राह्मण गली, निजातपुरा, शिवांश पैराडाइज, ढांचा भवन, बजरंग नगर, कोट मोहल्ला, गांधीनगर, साईं विहार कॉलोनी, नागझिरी, दूध तलाई, लोहे का पुल, जगदीश गली, कृष्णा पार्क, अमरपुरा, जबरन कॉलोनी बेगमबाग, कार्तिक चौक, पक्की कॉलोनी बेगमबाग, क्षीरसागर, निजातपुरा आदि कंटेंटमेंट एरिया है।

Leave a Reply

error: