कोरोना काल: अब कुआं प्यासे के पास आएगा, घर पर होगी एफआईआर!

उज्जैन। जब भी कोई परिवर्तन होता है इसका असर पूरे समाज पर पड़ता है.. कोरोना काल में सभी प्रभावित हैं और एक के बाद एक लगातार सरकारी प्रणालियों में परिवर्तन हो रहे हैं.. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर उज्जैन जिले में भी आपकी f.i.r. आपके द्वार व्यवस्था शुरू हो रही है।

सोमवार से उज्जैन जिले में नई व्यवस्था लागू होने वाली है। इसका शुभारंभ उज्जैन के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित आला अधिकारी करेंगे। जो प्रथम दृष्टया यह जानकारी मिली है उसके मुताबिक अब गंभीर अपराधों को छोड़कर शेष मामलों में किसी को भी पुलिस में शिकायत करना होगी तो वह डायल हंड्रेड पर अपनी शिकायत करेगा। इसके बाद पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिकायतकर्ता के घर जाकर उसकी रिपोर्ट लिखेगी।

कोरोना काल का यह भी एक परिवर्तन देखिए। आमतौर पर लोगों को यह पहले शिकायत रहती थी कि पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखती है, थाने से भगा देती है लेकिन कोरोना काल में पुलिस का जो नया रूप देखने को मिला है वह लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। एक तरफ जहां पुलिस लोगों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को लेकर खुद मैदान में डटी हुई है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्राम मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा “आपकी एफआईआर आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। निश्चित रूप से पुलिस इस कोरोना काल में सबकी मदद करना चाहती है मगर लोगों को भी सरकारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।

बताया जाता है कि सबसे पहले “आपकी एफआईआर आपके द्वार” की शुरुआत भोपाल के पिपलानी और बैरसिया थाने में हो चुकी है। प्रायोगिक तौर पर सभी जिलों में भी इसे धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है। उज्जैन संभाग भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। वर्तमान समय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर भी लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में उज्जैन की हाईटेक पुलिस ने एक कदम आगे और बढ़ाया है। लोगों को जिस प्रकार से पुलिस और प्रशासन का सहयोग मिल रहा है अब पुलिस और प्रशासन ऐसी अपेक्षा कर रहा है कि आम लोगों का भी उन्हें पूरा सहयोग मिले। वर्तमान समय में लोग घरों में रहकर कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।

Leave a Reply

error: