सीएम की झलकी हमदर्दी, उज्जैन के 66000 परिवार को लाभ..

उज्जैन। उज्जैन को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हमदर्दी सामने आई है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक निर्देश दिया है जिसका पालन बुधवार से शुरू हो जाएगा। इस आदेश का पालन होने से उज्जैन के 66000 परिवार वालों को लाभ मिलेगा। देखिये खास रिपोर्ट।

कोरोना काल के चलते उज्जैन में टोटल लॉक डाउन कर दिया गया है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सारे पास भी निरस्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस आदेश का सख्ती से पालन करा रही है। 48 घंटों के भीतर उज्जैन में 360 मामले दर्ज हुए हैं। नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा है कि लाॅक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सख्ती के बीच गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी पहल की है । इसका लाभ केवल उज्जैन शहर के 66000 परिवारों को मिलेगा ।

उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन ने बताया कि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक मोहन यादव और उनके द्वारा लगातार यह मांग उठाई जा रही थी कि लाॅक डाउन के दौरान गरीबों का अनाज खत्म हो गया है और उज्जैन के लोगों को मदद की बेहद जरूरत है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को निर्देश जारी किए हैं। विधायक श्री जैन ने बताया कि गरीबों को जून माह में मिलने वाला अनाज अभी मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक परिवार को 1 किलो चना दाल निशुल्क मिलेगी। इसके लिए पात्रता पर्ची और सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पात्र होना आवश्यक है।उज्जैन के कंट्रोल से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग लाभ उठा सकते हैं। विधायक पारस जैन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया है ।

इस मामले में जिला आपूर्ति आपूर्ति अधिकारी मोहन मारू ने बताया कि अभी कंट्रोल संचालकों को पास “पास  उपलब्ध नहीं हो पाए। परसों यानी बुधवार से कंट्रोल सामग्री का वितरण शुरू हो जाएगा । इसके तहत प्रत्येक पात्रता पर्ची वाले सदस्य को 4 किलो गेहूं, 1 किलो चावल (प्रति व्यक्ति) रियायती दरों पर उपलब्ध रहेगी । इसके अलावा 1 किलो चना दाल एक परिवार को निशुल्क दी जाएगी। उज्जैन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुरू से ही अलग हमदर्दी रखते हैं । उनकी हमदर्दी इस कोरोना काल में भी साफ देखने को मिल रही है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि केवल शहरी क्षेत्र में ही योजना का लाभ मिल पाएगा ।

Leave a Reply

error: