कलेक्टर साहब फिर गलत भेज दिया मेडिकल बुलेटिन..

उज्जैन। उज्जैन का स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन पर आप धीरे-धीरे लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। मेडिकल बुलेटिन में कुछ ही आंकड़े दिए जाते हैं लेकिन उनमें भी लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही है। पहले भी इस और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया किया जा चुका है लेकिन गलतियों पर गलतियां हो रही है । यह कहावत है कि “देर आए और दुरुस्त आए” लेकिन उज्जैन का मेडिकल बुलेटिन देरी से भी आता है और दुरुस्त भी नहीं। देखिए रिपोर्ट।

11 मई की सुबह का बुलेटिन
11 मई की रात का बुलेटिन

महामारी के इस दौर में अगर लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार रहता है तो मेडिकल बुलेटिन का रहता है।  मेडिकल बुलेटिन भी भगवान भरोसे ही जारी हो रहा है । मेडिकल बुलेटिन का पहली बात तो कोई समय नहीं है। जब अधिकारियों का मन होता है उसे स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जारी करवा दिया जाता है। अब मेडिकल बुलेटिन एक-एक दिन लेट हो रहा है । जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 11 तारीख को शाम को जारी होने वाला बुलेट उन्हें 12 मई की रात 1:15 पर मिला। यहां तक भी ठीक था लेकिन मेडिकल बुलेटिन आंखों में जो गड़बड़ी हो रही है वह लगातार जारी है । अगर आप 11 मई के सुबह के मेडिकल बुलेटिन को देखें तो वहां पर आप को रिजेक्ट सैंपल का आंकड़ा 436 नजर आएगा लेकिन जब शाम का बुलेटिन देखेंगे तो इसमें आंकड़ा 418 हो गया। अब सवाल यह उठता है कि रिजेक्ट सिंपल की संख्या कैसे कम हो सकती है ? इसके अलावा और कई आंकड़ों में लगातार गड़बड़ी देखने को मिल रही है। मेडिकल भाषा में जारी आम लोगों की समझ से परे है ।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने मेडिकल बुलेटिन को सावधानीपूर्वक जारी करने के निर्देश दिए थे लेकिन लापरवाही बरती जा रही है। मेडिकल बुलेटिन में जिस प्रकार की देरी और लापरवाही हो रही है उससे आम लोग काफी दुखी है। वर्तमान समय में छोटी सी भी गलत जानकारी लोगों के दिमाग में भ्रम पैदा कर सकती है । मेडिकल बुलेटिन जारी करने से पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी इसकी पड़ताल करना चाहिए । इसके अलावा कम से कम आंकड़ों का गणित सुधारा जाना बेहद जरूरी है।

इस संबंध में जब वर्तमान सीएमएचओ डॉ अनुसुइया गवली से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया  हालांकि नवागत सीएमएचओ डॉ महावीर खंडेलवाल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि रिजेक्ट सैंपल की संख्या कभी कम नहीं हो सकती है ।लेकिन पूरी जानकारी व आज दोपहर 12 बजे पदभार ग्रहण करने के बाद देंगे।

Leave a Reply

error: