उज्जैन। अभी तक आपने कोरोना मरीजों के फटे हाल के वीडियो और फोटो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको कोरोना मरीजों के मजे के वीडियो दिखा रहे हैं। कोरोना मरीजों का जो वीडियो वायरल हुआ है वह उज्जैन के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का बताया जा रहा है जिसमें मास्क का हटाकर वीडियो बनाया गया है। यह वीडियो कब का है ? यह तो दवा नहीं किया जा सकता है लेकिन इतना जरूर है कि कोरोना मरीजों को प्रशासन के इंतजाम से काफी राहत मिली है। जहां कोरोना मरीजों को एक तरफ जहां श्री गंगा का खाना खिलाया जा रहा है, वहीं मालवा की ब्रेड भी खिलाई जा रही है। इसके अलावा दूध, जूस, चाय, कॉफी आदि का बेहतर इंतजाम किया गया है । वीडियो में आप देख सकते हैं किस प्रकार से कोरोना के मरीज भी खुशी जाहिर कर रहे हैं । इंतजामों को लेकर आवाज में आप सुन सकते हैं कि कुछ लोग यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे घर नहीं जाना चाहते। यह वीडियो ऐसे लोगों का भी मनोबल बढाएगा जो अपनी बीमारी को छिपा रहे हैं और प्रशासन को सहयोग नहीं कर रहे हैं।