कोतवाली और खाराकुआं पुलिस का देशभक्ति के गीतों से सम्मान..

उज्जैन। उज्जैन में कोरोना काल के दौरान आम लोगों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । मंगलवार को डाबरी पीठा के शेरू जायसवाल ने सामाजिक संगठन के बैनर तले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। इस दौरान भजन गायक संजय राव द्वारा देशभक्ति के गीत भी सुनाए गए ।

उल्लेखनीय की डाबरी पीठा के समाजसेवी शेरू जायसवाल द्वारा वर्ष भर में कई धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। शेरू जायसवाल मित्र मंडली में मंगलवार को पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का स्वागत किया । इस दौरान दूध, ठंडा पानी, सैनिटाइजर और अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध गीतकार संजय राव ने देशभक्ति के गीत सुना कर समा बांध दिया ।समाजसेवी शेरू जायसवाल ने बताया कि वर्तमान समय में सभी सामाजिक संगठनों द्वारा उज्जैन शहर को कोरोना मुक्त करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वह सराहनीय है। वर्तमान समय में स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ाना बेहद आवश्यक है। वर्तमान समय में अपनी जान पर खेलकर लोगों की रक्षा और सुरक्षा में डटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके संगठन द्वारा लगातार योद्धाओं का सम्मान करने के लिए प्रयास जारी रहेगा। उनके द्वारा आने वाले समय में जो भी धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाएंगे, उनमें भी योद्धाओं का प्राथमिकता से सम्मान किया जाएगा।

Leave a Reply

error: