उज्जैन। कोरोना काल में भी उज्जैन संभाग की राजनीति सरकारी में थमने का नाम नहीं ले रही है । एक तरफ जहां कांग्रेसी घरों पर काले झंडे लहरा रहे है, वहीं दूसरी तरफ उज्जैन संभाग के दो विधायक पद यात्रा पर निकलने वाले हैं । दोनों विधायक बुधवार को भगवान महाकाल के शिखर दर्शन कर उज्जैन से भोपाल की ओर कूच करेंगे। भोपाल में राजभवन में राज्यपाल को मजदूर, किसान की समस्या और उज्जैन में लगातार हो रही कोरोना से मौत को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
तराना के कांग्रेस विधायक महेश परमार ने बताया कि उज्जैन जिला ही नहीं मध्य प्रदेश और देश के लोग सरकारी गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने जो वादे किए हैं उस पर सरकार खरा नहीं उतर पा रही है। मध्यप्रदेश में किसान बेहद परेशान है। उज्जैन जिले के किसानों की हालत वर्तमान में बेहद खराब है। किसानों को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। एक तरफ जहां एसएमएस के जरिए फसल खरीदने और कतार में नहीं लगने का वादा किया गया था, वहीं दूसरी तरफ किसानों को मुआवजा मिलने की बात भी कही गई थी लेकिन दोनों ही वादों पर सरकार खरी नहीं उतर पाई। दूसरी तरफ देश और प्रदेश के मजदूर भी बेहद परेशान हैं। मजदूरों को सैकड़ों हजारों किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। इसी दर्द को समझते हुए आलोट के विधायक महेश मनोज चावला के साथ पैदल भोपाल जाएंगे। विधायक महेश परमार ने उज्जैन जिले में लगातार हो रही मौत को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में लापरवाही बरते जाने के बावजूद उस पर सरकारी तंत्र मेहरबान है । विधायकद्वय 6 से 7 दिनों में अपनी यात्रा को पूरा करेंगे। इसके बाद वे भोपाल पहुंचकर राजभवन में राज्यपाल को मांग पत्र सौंपेंगे। विधायक महेश परमार के मुताबिक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मजदूरों को ₹5000 महीना दे रहे हैं । मध्य प्रदेश सरकार को भी गरीब मजदूरों को एक निश्चित राशि देना चाहिए ताकि उन्हें जीविका चलाने में कोई समस्या ना आए। दोनों विधायकों की पदयात्रा को लेकर राजनीति गरमा गई है। इसके पहला विधायक महेश परमार कलेक्ट्रेट में के सामने धरना भी दे चुके हैं। उस समय उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि देश और मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जो हालत है वह अमेरिका और इटली जैसे विकसित देशों से भी काफी अच्छे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार जिस प्रकार से गरीब और आम लोगों के लिए काम कर रही है, वह इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया है । अभी तक कई दशक से कांग्रेस की सरकार ने देश पर राज किया है मगर आम लोग दोनों ही दलों की वास्तविकता के बारे में भली-भांति जानते हैं।