उज्जैन। बेमिसाल बेकरी के मैनेजर की दुखद मौत हो गई है। बेकरी के मैनेजर कोरोना संदिग्ध माने जा रहे हैं । अभी रिपोर्ट आने की जानकारी नहीं मिली है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मैनेजर के परिवार वालों के सैंपल भी ले लिए हैं।
बेमिसाल बेकरी के संचालक और पार्षद, समाजसेवी मुजफ्फर हुसैन की कोरोना से संक्रमित होने के बाद आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में लापरवाही से मौत हो चुकी है। उनके बाद अब बेमिसाल बेकरी का नाम एक बार फिर सामने आया है। बेमिसाल बेकरी के मैनेजर असलम की मौत हो गई है। बताया जाता है कि 2 दिन पहले से अमजद को बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में उपचार के दौरान दुखद मौत हो गई। असलम लकड़गंज इलाके के निवासी थे। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और सभी को क्वोरेंटाईन कर दिया। सभी के सैंपल भी लिए गए हैं । इस बात की स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने पुष्टि की है।
बताया जाता है कि लाॅक डाउन के बाद से बेकरी बंद होने की वजह से असलम घर पर ही थे लेकिन कई प्रकार के सवाल सामने आ रहे हैं जिसका जवाब अमजद और उनके परिवार के सदस्यों की सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएंगे। इस घटना ने पूरे लकड़गंज और मालीपुरा में सनसनी फैला दी है लोगों के बीच चर्चाएं कि असलम पहले कभी बीमार नहीं हुए लेकिन अचानक उनकी बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद मौत हो जाना चौंकाने वाली खबर है।