उज्जैन। उज्जैन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक कोरोना मरीज ने फिर आरडी गार्डी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस खबर के बाद अब आंकड़ा 46 पर पहुंच गया है।
धार्मिक नगरी उज्जैन में मृत्यु दर का प्रतिशत कम करने के लिए कई जतन किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमा पूरी ताकत लगा रहा है लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह 5 बजे एक और कोरोना मरीज की दुखद मौत हो गई। उज्जैन के नयापुरा स्थित जैन कॉलोनी में रहने वाले जियान मुस्तफा 57 साल में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि गुरुवार को आई लिस्ट में जियान को पॉजिटिव बताया गया था। उन्हें इसके बाद तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जियान मुस्तफा की शुक्रवार सुबह 5:00 बजे दुखद मौत हो गई।
जैन कॉलोनी नयापुरा इलाके में पिछले काफी समय से कोई भी मरीज सामने नहीं आया था जिसके बाद प्रशासन कंटेनमेंट एरिया को मुक्त करने की सोच रहा था मगर यह नया मामला सामने आ गया। अब जैन कॉलोनी नयापुरा में और भी बैरिकेडिंग बढ़ाई जा रही है ।
इस मौत के बाद अब उज्जैन का औपचारिक रूप से आंकड़ा 46 पर पहुंच गया है । उज्जैन में कोरोना की जांच के मामले में राहत देने वाली खबर यह है कि हर 17 या 18 वा पेशेंट पॉजिटिव निकल रहा है जबकि इंदौर में आठवां और नवा पेशेंट पॉजिटिव आ रहा है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि उज्जैन में मृत्यु दर का प्रतिशत इंदौर, भोपाल सहित मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई शहरों में सबसे ज्यादा है।
उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह ने टोटल लॉक डाउन कर दिया है। जब जब लाॅक का समय खत्म होने की कगार पर आता है तब-तब उज्जैन में मृत्यु दर का आंकड़ा एकदम उछाल पर आ जाता है। इस मौत के बाद अब इतना तय हो गया है कि उज्जैन शहर, बड़नगर और महिदपुर में लाॅक डाउन आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल 10 दिनों का आगे बढ़ाने की चर्चा चल रही है।