मेडिकल बुलेटिन में गलती सुधारने पर हुई थी त्रुटि.. आई सफाई

उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल ने बताया कि 13 मई के हेल्थ बुलेटिन में त्रुटिवश महिदपुर की एक महिला जिनका उज्जैन के अस्पताल में उपचार चल रहा है को उज्जैन के मरीजों में काउंट करके संख्या 201 दर्शा दी गई थी तथा महिदपुर के मरीजों की संख्या 5 बताई गई थी । आज 14 मई को जारी बुलेटिन में उक्त त्रुटि को ठीक कर दिया गया है । इस कारण से उज्जैन में नए आए 10 पॉजिटिव मरीजों के साथ उज्जैन की संख्या 210 एवम महिदपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 0 6 दर्शाई गई है । कृपया सादर सूचित होने का कष्ट करें ।

Leave a Reply

error: