फिर जैन परिवार आगे आया, पडोसी भी पोजीटीव निकला..!

उज्जैन।  उज्जैन में एक बार फिर जैन परिवार ने मिसाल कायम की है। बेगमपुरा के जैन परिवार के वरिष्ठ सदस्य को कोरोना के थोड़े से भी लक्षण दिखे तो उन्होंने मेडिकल टीम बुलवाकर सैंपलिंग करवाई । इसके बाद उनके पड़ोस में रहने वाले राठौर परिवार के एक सदस्य ने भी आगे आकर जांच करवाई। गुरुवार रात आई रिपोर्ट में दोनों ही पॉजिटिव निकले हैं। उज्जैन में लगातार जैन समाज के लोग स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग कर रहे हैं।

उज्जैन के तेलीवाड़ा इलाके में रहने वाले जैन परिवार ने खुद आगे आकर कोरोना की जांच करवाई थी। सूत्रों के अनुसार इसके बाद बेगमपुरा में रहने वाले भी जैन परिवार के वरिष्ठ सदस्य ने भी आगे आकर जांच करवाई। बताया जाता है कि 60 वर्षीय जैन परिवार के वरिष्ठ सदस्य को बुखार की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने सैंपल लिए।

इसके बाद उनके पड़ोस में रहने वाले किराना व्यापारी की पुत्री भी खुलकर सामने आ गई। राठोर परिवार की पुत्री ने गले में दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद उनका सैंपल भी लिया गया। दोनों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं। गुरुवार रात को ही रिपोर्ट में सैंपल पॉजिटिव है , जिसके बाद दोनों को उपचार दिया जा रहा है । इसी तरह ऐसी खबर है कि मालीपुरा से भी दो पॉजिटिव निकले है।

उज्जैन में कई समाज के लोग खुलकर बीमारी बता रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर रहे हैं। इसमें जैन समाज के लोग अग्रणी है। लोगों के सहयोग के कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की दिक्कतें कम हो रही है। अगर ऐसे ही लोग खुलकर सामने आने लगे तो आने वाले दिनों में कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकेगा। जो लोग अभी भी कोरोना के डर की वजह से अपनी बीमारी छिपा रहे हैं वह खुद और पूरे परिवार को संकट में डाल रहे हैं।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के लक्षण होने पर खुलकर सामने आए और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं का लाभ ले। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि कोरोना के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। उज्जैन जिले में लगभग डेढ़ सौ मरीज ठीक हो चुके हैं।

सूची देखिये-

थाना चिमनगंजमण्डी

1  39 साल नि0 166 नागेश्वर धाम कॉलोनी उज्जैन

थाना महाकाल
2  62 साल नि0 1/26 बेगमपुरा उज्जैन
3  उम्र 23 नि 102 बेगमबाग उज्जैन
4 उम्र 45 साल नि0 नागौरी मोहल्ला उज्जैन
5 40 साल निवासी नलिया बाखल सबजीमण्डी के पास उज्जैन

थाना देवासगेट

6  उम्र 60 साल नि0 10 पटेलगली मालीपुरा उज्जैन
7  उम्र 30साल नि0 सदर

थाना जीवाजीगंज

8  उम्र 57 साल नि0 13, जैन कालोनी नयापुरा उज्जैन
9  उम्र 50 साल नि0 नामदारपुरा उज्जैन

थाना कोतवाली

10  उम्र 60 साल नि0 बहादुरगंज उज्जैन

 

Leave a Reply

error: