उज्जैन। उज्जैन में कोरोना काल में मेडिकल बुलेटिन को लेकर जो गड़बड़ी सामने आ रही है, उसे देखकर अधिकारी भी चौक गए। वर्तमान समय में एक-एक कोरोना मरीज सरकार के लिए काफी महत्व रखता है ।उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोग हर मरीज पर निगाह जमा रहे हैं। ऐसे में बुलेटिन में हो रही गड़बड़ी को लेकर बेहद किरकिरी हो रही है।
उज्जैन चर्चा के माध्यम से कई बार मेडिकल बुलेटिन में खामियां निकाली जा चुकी है। एक और बड़ा मामला देखिए । अगर आप उज्जैन के मेडिकल बुलेटिन का हाल देखेंगे तो उज्जैन में गुरुवार रात तक 210 पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। लेकिन आप 1 दिन पहले का मेडिकल बुलिटिन देखेंगे तो वहां पर 201 मरीज लिखे दिखाई देंगे। गुरुवार को 10 पॉजिटिव मरीज उज्जैन में सामने आए इस प्रकार उज्जैन में मरीजों की संख्या 211 होना चाहिए लेकिन मेडिकल बुलेटिन में 210 लिखा हुआ है। अब आप महिदपुर के आंकड़े पर गौर फरमाइए बुधवार को महिदपुर में 5 पॉजिटिव मामले लिखे गए थे लेकिन गुरुवार को 5 के स्थान पर 6 हो गया। इसी वजह से टोटल सही निकल रहा है लेकिन उज्जैन में एक मरीज घट गया और महिदपुर में एक मरीज बढ़ गया। ऐसी गड़बड़ियों को देखकर आम लोग भी खासे दुखी है। गौरतलब है कि अब मेडिकल बुलिटिन एक ही समय पर प्रतिदिन रात 8 बजे जारी होगा मगर गलतियां कब खत्म होगी ? इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।
इस मामले को लेकर जब सीएमएचओ डॉ महावीर खंडेलवाल से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वे उपलब्ध नहीं हो पाए। इस पूरे मामले में अब उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से ही लोगों को उम्मीद है कि वे खुद मामले को संज्ञान में लेकर मेडिकल बुलेटिन की व्यवस्था और सही मेडिकल बुलेटिन जारी करने के निर्देश जारी करेंगे।