उज्जैन। लॉक डाउन खत्म होने के ठीक 1 दिन पहले धार्मिक नगरी उज्जैन को 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों ने हिला कर रख दिया । इस पूरे मामले में एक हैंडपंप विलेन बन कर सामने आया है। उसी हैंडपंप को हॉटस्पॉट बताया जा रहा है। बेगमपुरा में फूटे कोरोना बम का सबसे बड़ा कारण हैंड पंप है। कैसे फैला बेगमपुरा में कोरोना ? देखिए पूरी रिपोर्ट।
जब-जब लॉक डाउन खत्म होने को आता है और उज्जैन में कोरोना मरीजों का सिलसिला तेजी से शुरू हो जाता है । ऐसा ही कुछ लाॅक डाउन-3 के खत्म होने पर भी साफ दिखाई दे रहा है। उज्जैन में पिछले कुछ दिनों से शांति थी । ऐसा माना जा रहा था कि लाॅक डाउन-3 का खत्म होना उज्जैन के लिए एक नई उम्मीद भरी किरण लेकर आएगा। ऐसा भी माना जा रहा था कि आने वाले समय में बाजार में फिर रौनक लौट आएगी। उज्जैन में एक हैंडपंप ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस हैंडपंप ने अभी तक हजारों लोगों के कंठ की प्यास जरूर बुझाई है लेकिन वर्तमान में हैंडपंप के कारण उज्जैन जिले के लाखों लोग हिल गए हैं। बेगमपुरा में फूटे कोरोना बम को लेकर जब “उज्जैन चर्चा” ने पड़ताल की तो पता चला कि बेगमपुरा का राठौर परिवार और जैन परिवार इसकी चपेट में सबसे पहले आया। इसके बाद अन्य लोग भी धीरे धीरे कोरोना की चपेट में आ गए। राठौर परिवार के लगभग एक दर्जन सदस्य कोरोना पॉजिटिव है जबकि जैन परिवार के आधा दर्जन लोग पॉजिटिव निकले है।
बेगमपुरा में रहने वाले जैन परिवार के 60 वर्ष बुजुर्ग को पिछले कुछ दिनों से लगातार बुखार की शिकायत हुई थी । इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उनका सैंपल लिया। इसके बाद जैन परिवार के घर के पास में रहने वाले राठौर परिवार की एक युवती ने भी गले में दर्द की शिकायत करते हुए अपना सैंपल दिया। दोनों ही कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद उनके पूरे परिवार के सैंपल लिए गए। परिवार में अधिकांश सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं । इसके अलावा उनसे जुड़े लोग भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
अब पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि जैन परिवार, राठौर परिवार के सदस्य लगातार हैंडपंप से पानी भर रहे थे। इसके अलावा राठोर परिवार की किराने की दुकान भी है। संभवत: राठौर या जैन परिवार का एक सदस्य से हैंडपंप पर पहुंचा होगा, यहां पर हैंडपंप के जरिए कोरोना फैलने की बात सामने आ रही है । इलाके के लोग भी बताते हैं कि हैंड पंप को लेकर पिछले कई दिनों से कोरोना फैलने की चर्चा भी चल रही थी। गौरतलब है कि पानी भरते समय एक दूसरे के संपर्क में आना आसान हो जाता है।
बेगमपुरा में फैले कोरोना को लेकर हैंडपंप और किराने की दुकान मुख्य हॉटस्पॉट बताए जा रहे हैं । बताया जाता है कि राठौर परिवार के सदस्य काफी सेवाभावी है। जब भी कोई बुजुर्ग हैंडपंप पर पानी भरते हुए दिखता था तो वे खुद जाकर पानी भर देते थे । उनके सेवा कार्य को लेकर पूरे मोहल्ले में तारीफ हो रही है लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि हैंडपंप के जरिए ही कोरोना फैला है।
इस खबर से शहर भर के वे लोग भी अलर्ट हो जाएं जिनके घरों के आसपास हैंडपंप है। जब भी हैंडपंप का इस्तेमाल करें तो पूरी सावधानी बरतें, हैंडपंप चलाते समय हाथों में दस्ताने पहने और घर आने के बाद हाथ और पैर अच्छी तरह धोएं । इसके अलावा अगर अति आवश्यक परिस्थितियां हो तो हैंडपंप का इस्तेमाल करे अन्यथा फिलहाल नहीं करें।