उज्जैन/ महिदपुर/बड़नगर। उज्जैन शहर में भले ही नए-नए हॉटस्पॉट सामने आ रहे हो लेकिन उज्जैन जिले की तहसील से अच्छी खबरें आने लगी है। नागदा, बड़नगर और महिदपुर से गुड न्यूज़ आई है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी मनोज कुमार सिंह तहसीलों का दौरा किया और कोरोना को लेकर हालात जाने। इसके बाद निष्कर्ष निकला है कि आने वाले दिनों में तहसील कोरोना मुक्त हो जाएगी। सबसे पहला नंबर नागदा का आएगा जबकि दूसरे नंबर पर महिदपुर है इसी तरह आखिरी नंबर पर बड़नगर के हालात पूरी तरह सुधर जाएंगे। देखिए पूरी रिपोर्ट।
अभी तक उज्जैन जिले में 329 मामले सामने आ चुके हैं । इनमें से उज्जैन में 255, बड़नगर में 59, नागदा में 8, महिदपुर में 6 और तराना में एक कोरनो पॉजिटिव मामला सामने आ चुका है। आंकड़ों से स्पष्ट है कि उज्जैन के बाद बड़नगर सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना है । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी मनोज कुमार सिंह रविवार को सबसे पहले बड़नगर पहुंचे। उन्होंने बड़नगर में कंटेंटमेंट एरिया में पैदल भ्रमण किया। इसके बाद वहां के लोगों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत की। दोनों अधिकारी बड़नगर के इंतजामों को लेकर संतुष्ट नजर आए। उनका मानना है कि बड़नगर थोड़ी देरी से जरूर लेकिन कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। वर्तमान समय में बड़नगर में आम लोगों द्वारा लाॅक डाउन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। इसके अलावा कंटेनमेंट एरिया में भी बेहतर रणनीति के साथ काम किया जा रहा है। दोनों अधिकारियों का काफिला बडनगर से सीधे नागदा पहुंचा।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नागदा में एक कंटेंटमेंट एरिया कल मुक्त हो जाएगा जबकि दूसरा कंटेंटमेंट एरिया 23 तारीख को मुक्त हो जाएगा। ऐसे में 23 तारीख तक नागदा पूरी तरह कोरोना से मुक्त होने की संभावना है। दोनों अधिकारी नागदा से खाचरोद भी पहुंचे वहां भी लोगों से बातचीत की और जनप्रतिनिधियों से वास्तविक स्थिति के संबंध में चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का पिछले कई दिनों से लगातार दौरा टल रहा था। कभी जनप्रतिनिधियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग और कभी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के कारण लगातार दौरे टलते चले गए। रविवार को दोनों ही अधिकारियों ने महिदपुर तहसील का भी निरीक्षण किया। यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके अतिरिक्त कंटेंटमेंट एरिया की व्यवस्थाओं को भी देखा। दोनों अधिकारियों ने कंटेंटमेंट एरिया में पैदल भ्रमण किया। यहां भी जनप्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए हैं, जिसका आने वाले समय में पालन भी किया जाएगा।
अधिकारियों का मानना है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या से घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन वास्तविक स्थिति सामने नहीं आने पर विकराल स्थिति बन सकती है। अधिकारियों का मानना है कि पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद कोरोना की चेन तोड़ने में पूरी मदद मिलेगी । इसके अतिरिक्त लोगों की उपचार के माध्यम से पूरी तरह सहायता भी हो जाएगी । वर्तमान परिस्थितियों में अब लोग खुलकर भी सामने आ रहे हैं । ऐसा माना जा रहा है कि अगला 1 सप्ताह उज्जैन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है । अगर लोगों ने सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कर लिया तो कोरोना से जंग जीतना आसान हो जाएगा।