आरडी गार्डी से ठीक होकर मैं फूल बरसाऊंगी..!

उज्जैन। रेड जोन उज्जैन के को कोविड-19 अस्पताल आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से अच्छी खबरें भी आ रही है । मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं से खुश होकर कोरोना ग्रसित महिला ने कहा कि ठीक होने के बाद मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और उज्जैन के अधिकारियों पर फुल बरसाना चाहेंगी।

धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, इन सब के बीच अच्छी खबरें भी आ रही है। उज्जैन में कोरोना मरीजों के ठीक होने का रेशो भोपाल, खरगोन और धार जिले के मुकाबले काफी अच्छा है ।उज्जैन में लगातार कोरोना ग्रसित मरीज ठीक हो रहे हैं। इसके अलावा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में भी अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत के जाने के बाद सुधार आया है । मेडिकल कॉलेज में जिला प्रशासन लगातार मानिटरिंग कर रहा है । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह खुद पीपीई किट पहनकर मरीजों से मिलने पहुंच चुके हैं।

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर हेलावाड़ी की रहने वाली एक महिला का भी वीडियो वायरल हो रहा है। 55 वर्ष महिला का कहना है कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में काफी व्यवस्थाएं अच्छी है । कोरोना से ग्रसित  महिला ने यह भी कहा है कि अस्पताल से ठीक होकर जब वे घर जाएंगी तो पहले परिजनों से 5 किलो फूल मंगवाएंगी, यह फूल आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर बरसाए जाएंगे । महिला का कहना है कि अस्पताल में साफ-सफाई से लेकर भोजन की गुणवत्ता काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दूध, चाय, काढ़ा, ज्यूस, भोजन, बिस्किट आदि समय पर मुहैया कराए जा रहे हैं । जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक रविवार को 18 मरीज और डिस्चार्ज हो गए हैं। उज्जैन के लिए यह राहत वाली बड़ी खबर है।

Leave a Reply

error: