उज्जैन। उज्जैन में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर कर उभरे बेगमपुरा में हेडपंप से मीठे पानी की चाहत मुसीबत बनकर टूट रही है। हॉटस्पॉट हैंडपंप का कहर अभी भी जारी है। अब इसकी चपेट में महाकाल पुलिस चौकी का एक पुलिसकर्मी भी आ गया है। वह पुलिसकर्मी 2 दिनों से बीमार था। रविवार को पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव निकल गया है। इस खबर से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है।
एक छोटी सी गलती भी कोरोना को दावत दे देती है इस बात का उदाहरण बेगमपुरा के हाॅट स्पाट हैंड पंप को देखकर साफ नजर आता है। यह हैंडसम अपने मीठे पानी के लिए पूरे इलाके में मशहूर है लेकिन अब इसे पूरा शहर सबसे बड़ा हॉटस्पॉट के रूप में देख रहा है। बेगमपुरा से आई खबरों के मुताबिक इस हेडपंप से महाकाल पुलिस चौकी पर पदस्थ 50 वर्षीय पुलिसकर्मी भी लगातार पानी भरते हुए देखा गया है। हालांकि 2 दिनों से पुलिसकर्मी बीमार था। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने पुलिसकर्मी का भी सैंपल लिया। रविवार को पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । पुलिसकर्मी राठौर समाज का है।
उल्लेखनीय है कि बेगमपुरा के ही राठौर समाज के एक दर्जन लोग पहले ही पॉजिटिव निकल चुके हैं । अब पुलिसकर्मी के पॉजिटिव निकल जाने से खलबली मच गई है । पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मी की हाल ही में भैरवगढ थाना अंतर्गत सोडंग नाके पर ड्यूटी लगी थी। अब पुलिसकर्मी के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
