कैसा रहेगा उज्जैन का लाॅक डाउन 4..

कैसा रहेगा उज्जैन का लाॅक डाउन 4 ?

क्या कुछ मिलेगी रियायत ?

क्या बजार खुलेंगे ?

उज्जैन। लाल अक्षरों से लिखे गए इन प्रश्नों के जवाब उज्जैन का हर कोई जानना चाहता है फिलहाल इन सवालों का जवाब आला अधिकारियों के पास भी नहीं है। दरअसल केंद्र सरकार ने पूरी जिम्मेदारी और जवाबदारी अब राज्य सरकारों को सौंप दी है । राज्य सरकार को उम्मीद थी कि लॉक डाउन 3 खत्म होने के बाद लॉक डाउन 4 को लेकर भी केंद्र सरकार ही गाइडलाइन जारी करेगा। इसी के चलते राज्य सरकार ने अलग से अपने कोई गाइडलाइन तैयार नहीं की थी। अभी बिना गाइडलाइन का लाॅक डाउन 4 चल रहा है लेकिन नई गाईड लाईन आने से पहले पुराने नियमों का पालन कराया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के लाखों लोगों को  लाॅक डाउन 4 की गाइडलाइन के नियमों की जानकारी लेने की उत्सुकता है। गाइडलाइन में लाॅक डाउन के स्वरूप को लेकर अधिकारियों को भी निर्देश मिलने का इंतजार है। संभावना है कि सोमवार शाम 4 बजे तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। सरकार समस्त कलेक्टर और कमिश्नर को नई गाइडलाइन जारी करते हुए लाॅक डाउन का पालन कराने के निर्देश भी जारी करेगा। वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के अधिकांश जिले कोरोना संक्रमित है। ऐसी स्थिति में रेड जोन वाले जिलों में अधिक छूट मिलने की संभावना नहीं है लेकिन ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले जिलों में जरूर कुछ रियायत मिलेगी।

केंद्र सरकार के आदेश अनुसार शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू ही रहेगा। इससे स्पष्ट है कि 12 घंटे के बीच रियायत की कुछ खबरें आ सकती है। हालांकि देहात के इलाकों में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में जनजीवन सामान्य हो रहा है। सोमवार शाम तक सरकार की गाइडलाइन आने के बाद मंगलवार से उसका पालन कराया जाएगा। सोमवार रात 12 बजे तक पुरानी गाइडलाइन के अनुसार ही जारी रहेगा। हालांकि इस मामले को लेकर जब वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो वे उपलब्ध नहीं हो पाए।

 

 

 

 

Leave a Reply

error: