उज्जैन। कोरोना काल में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में एक बड़ा फैसला सामने आया है । रेड जोन उज्जैन जिले में ईद घर पर ही मनाई जाएगी। सभी की सहमति से यह फैसला हुआ है।
ईद पर्व को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष पर मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों की बैठक हुई । यह बैठक पूरी तरह सफल रही । अधिकारियों के आग्रह और आपसी तालमेल के बीच यह फैसला हुआ है कि इस बार मुस्लिम समाज घरों पर ही ईद मनाएगा । गौरतलब है कि लाॅक डाउन के बाद सभी धर्म के अलग-अलग पर आए, जिसे लोगों ने घर पर ही मनाया । लाॅक डाउन के दौरान नवरात्रि पर्व भी लोगों ने घर पर ही आराधना करते हुए मनाया। इस बार मुस्लिम समाज ने भी घर पर ही ईद मनाने का फैसला लिया है । मुस्लिम धर्मगुरुओं की ओर से भी सहमति जताई गई है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कोरोना काल में सरकारी गाइडलाइन पालन करने का भरोसा दिलाते हुए घर पर ही ईद मनाने के फैसले पर सहमति जता दी है।
दूसरी तरफ उज्जैन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी की सहमति के साथ जो भी फैसला हुआ है उस पर सभी को अमल करना है । इस फैसले पर अगर कोई अमल नहीं करेगा तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सख्ती से निपटेगा। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से अल्टीमेटम दिया है कि कोरोना काल में बेहद नाजुक परिस्थितियों में सभी प्रकार के नियमों का पालन कराया जा रहा है। ऐसे में अगर कोई सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।