उज्जैन में कोरोना से एक और मौत
उज्जैन। उज्जैन में कोरोना महामारी के चलते एक और मौत हो गई है। अब आंकड़ा 51 पर पहुंच गया है ।उज्जैन में मृत्यु दर का प्रतिशत पहले से घट गया है लेकिन मौत का सिलसिला लगातार जारी है।
उज्जैन में कोरोना महामारी को लेकर जो मृत्यु का सिलसिला चल रहा है उससे लोगों में भय व्याप्त है । कोरोना से मध्यप्रदेश में पहली मौत उज्जैन में ही हुई थी । उज्जैन के जांसापुरा में रहने वाली राबिया बी ने कोरोना पॉजिटिव के रूप में दम तोड़ दिया था। इसके बाद उज्जैन में लगातार मौत का सिलसिला चल रहा है। उज्जैन के कलाल सेरी इलाके में रहने वाले व्यापारी राजेश परमार की भी बुधवार को दुखद मौत हो गई। वे हाल ही में कोरोना पॉजिटिव आए थे और उन्हें उपचार के लिए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था ।












