उज्जैन। आपने यह बात सुनी ही नहीं बल्कि देखी भी होगी कि जब भी कोई आग बुझाने की कोशिश करता है और लोगों को बचाने के प्रयास करता है तो उसके हाथ जल जाते हैं । ऐसा ही कुछ उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव के परिवार के साथ भी हुआ है। कोरोना काल में विधायक मोहन यादव ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार सेवा कार्य में लगा हुआ था जब लोगों को जनप्रतिनिधि की जरूरत थी उस समय मोहन यादव और उनके परिवार ने खूब सेवा और मेहनत की। यही वजह रही कि उनके परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव आ गए हैं।
उज्जैन में अपना चैनल संचालित करने वाले वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल यादव और उनके परिवार के एक और सदस्य पॉजिटिव आए हैं। विधायक मोहन यादव के भाई नंद लाल यादव का अस्पताल में उपचार चल रहा है । गौरतलब है कि विधायक मोहन यादव लाॅक डाउन के बाद से ही सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन के माध्यम से हजारों क्विंटल अनाज और अन्य सामग्री वितरित करवाई है।
विधायक मोहन यादव के साथ-साथ उनके भाई नंद लाल यादव भी लगातार सेवा कार्य में लगे हुए थे। विधायक का पूरा परिवार आम लोगों की सेवा करते हुए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करता रहा। इसी सेवा कार्य के दौरान विधायक के भाई और पत्रकार श्री यादव संक्रमित हो गए। बुधवार के बाद गुरुवार को जब एक रिपोर्ट आई तो उसमें भी उनके परिवार का एक सदस्य पॉजिटिव निकला। हालांकि दोनों सदस्यों की हालत में सुधार है । उन्हें किसी प्रकार का कोई तकलीफ नहीं है , मगर उज्जैन के लोग इस बात को जरूर याद रखेंगे कि जब शहर की जनता मुसीबत में थी उस समय विधायक मोहन यादव के परिवार ने अपनी जान पर खेलकर भी लोगों की मदद की। वैसे तो उज्जैन जिले के सभी जनप्रतिनिधि अपनी ओर से सेवा कार्य में लगे हुए हैं मगर विधायक मोहन यादव ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
गौरतलब है कि दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक बने मोहन यादव के परिवार में कई सदस्य चुनाव लड़ चुके हैं। उनके परिवार का कोई भी सदस्य अभी तक एक भी चुनाव नहीं हारा है । इस बात से मोहन यादव और उनके परिवार की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। मोहन यादव के परिवार के सदस्य उज्जैन उत्तर और दक्षिण क्षेत्र के कई इलाकों से पार्षद पद पर भी सेवा कार्य कर चुके हैं।
“उज्जैन चर्चा” परिवार विधायक मोहन यादव के परिवार के सदस्यों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता है।