आज से मशीन भी लड़ेगी कोरोना से

उज्जैन। उज्जैन का आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार से कोरोना के खिलाफ जंग में मशीन भी मैदान में उतर जाएगी । प्लाजमा थेरेपी के जरिए मरीजों का इलाज होगा। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। 

उज्जैन में प्लाज्मा थेरेपी के जरिए भी कोरोना को ठीक किया जाएगा ।ऐसा माना जा रहा है कि प्लाज्मा थेरेपी से 1 हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह ठीक हो जाता है। प्लाज्मा थेरेपी फिलहाल गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को दी जाएगी। सरकार ने पूरे देश में लगभग 5 दर्जन अस्पतालों को प्लाज्मा थेरेपी के अनुमति दी है। इनमें उज्जैन भी शामिल है बताया जाता है कि जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक बढ़ रही है और मौत का आंकड़ा भी अधिक बढ़ रहा है, वहां पर प्लाज्मा थेरेपी को अनुमति दी गई है। 

Leave a Reply

error: