उज्जैन। उज्जैन के एक और विधायक की कोरोना रिपोर्ट आ गई है । उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव की कोरोना रिपोर्ट आ गई है। विधायक मोहन यादव ने उनके भाई नंद लाल यादव के पोजिटीव निकल जाने के बाद खुद का भी परीक्षण करवाया था परिवार के 22 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था सभी की रिपोर्ट आ गई है। सभी निगेटिव आए हैं। देखिए खबर।
उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ मोहन यादव और उनके परिवार के सदस्य लगातार कोरोना काल में लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। विधायक मोहन यादव पिछले 2 महीनों से अपने परिवार से अलग दशहरे मैदान स्थित मकान पर रह रहे हैं। विधायक के माता पिता काफी बुजुर्ग है। क्योंकि विधायक और उनके परिवार के सदस्य लगातार सेवा कार्य में जुटे हुए हैं इसलिए वे परिवार से बुजुर्गों से अलग रहकर दिन निकाल रहे हैं। विधायक मोहन यादव 2 महीने से अपने पुराने घर पर नहीं गए हैं । इसके अलावा वे कोरोना महामारी खत्म होने को लेकर अराधना के साथ एक वक्त का उपवास भी रख रहे हैं।
विधायक मोहन यादव ने कोरोना काल में हजारों क्विंटल गेंहू और अन्य सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई । यह सब कुछ कार्य जिला प्रशासन के माध्यम से भी हुआ। विधायक के आग्रह पर ग्रामीण जनों और शहर के अन्य लोगों ने भी बड़ी संख्या में अनाज और अन्य सामग्री दान दी, जिसको जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया। विधायक मोहन यादव का परिवार अभी भी गीता कॉलोनी स्थित पुराने भवन में रह रहा है।
विधायक के परिजनों का ऐसा मानना था कि अगर इस मुसीबत की घड़ी में पुराने भवन से नए मकान में चले जाते हैं तो लोग ज्यादा भयभीत होते । गौरतलब है कि विधायक मोहन यादव के पुराने मकान के आसपास जगदीश गली, नयापुरा सहित कई हॉटस्पॉट है। ऐसी परिस्थिति में भी उनकी बहन कलावती यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य लगातार सेवा कार्य में लगे हुए हैं । विधायक मोहन यादव के की बेटी डाक्टर आकांक्षा यादव आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सेवा कर रही है। डाक्टर आकांक्षा यादव भी कोरोना काल में अपने घर पर नहीं लौटी है । आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखते हुए विधायक की बेटी डाक्टर यादव को क्वॉरेंटाइन भी किया गया है । बताया जाता है कि उनके द्वारा जिस महिला की डिलीवरी कराई गई थी बाद में पॉजिटिव निकली, इसलिए आकांक्षा यादव को भी क्वोरेंटाईन किया गया।
विधायक का पूरा परिवार जिस प्रकार सेवा कार्य में लगा हुआ है इससे विधायक खुद भी फक्र महसूस कर रहे हैं। विदित है कि शहर के कई चिकित्सक कोरोना काल में घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं ऐसी स्थिति में संपन्न परिवार और राजनीतिक क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले नेता विधायक मोहन यादव की बेटी डॉक्टर आकांक्षा यादव खुद मैदान संभाले हुए हैं। गौरतलब है कि विधायक मोहन यादव से पहले बीजेपी विधायक पारस जैन की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी।
विधायक मोहन यादव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है –
“कोरोनो के कष्ट में मेरी एकमात्र बेटी डॉ.आकांक्षा यादव R.D.gardi मेडिकल कॉलेज स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करते हुए लगातार सेवा करते हुए वही रह भी रही है
चूंकि घर पर माता पिता की आयु 90 वर्ष से ज्यादा और विधायक के नाते में लगातार सेवा के विभिन्न कार्यो के करते करते कभी भी संक्रमित होने से बुर्जगों व बच्चों को बचाने के लिए विगत 2 माह से अकेला दशहरा मैदान के घर रह रहा हूँ ।
पुराने शहर में गीता कॉलोनी अब्दालपुरा नयापुरा आदि सब हॉट स्पॉट होने पर भी दीदी पार्षद सहित पत्रकार बड़े भैया भी सबकी सेवा में लगे रहने से बड़े भैया-भाभी को भी कोरोना हो गया उनको इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है
खेर बाबा महाकाल सबकी रक्षा करेंगे
हम सब यही कामना करते हए लगातार सेवा में बने रहे।”