उज्जैन। उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह की फटकार से उज्जैन की तस्वीर बदलती जा रही है सड़के सूनी है और जहां पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, वहां पर पुलिस अपना दबंग ग्रुप दिखा रही है। अगर आपको यकीन नहीं होता है तो नियम तोड़ने वालों से पता कर लीजिए। उज्जैन की सड़कों पर पुलिस नई ऊर्जा के साथ कार्रवाई कर रही है।
कोरोना से निपटने के लिए जहां पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से ताकत लगा रहा है, वहीं पुलिस भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने हाल ही में कुछ पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई थी और कहा था कि उज्जैन के कुछ थाना क्षेत्रों में लाॅक डाउन का उल्लंघन हो रहा है। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित होगी। अगर उनके आदेश का पालन नहीं हुआ तो आने वाले समय में पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस कप्तान की फटकार और निर्देश का ऐसा अमल हो रहा है जिसे देखकर लोग भी हतप्रभ है । उज्जैन की सड़कों पर नई सख्ती दिखाई दे रही है । उज्जैन के चिमनगंज मंडी , जीवाजीगंज, महाकाल, खाराकुआ थाना, देवासगेट, कोतवाली थाना क्षेत्र में विशेष रूप से पुलिस ने इंतजाम किए हैं। आगर रोड की बात करें तो मकोडिया से हरिफाटक चौराहे के बीच आधा दर्जन से अधिक चैैकिंग प्याईंट बनाए गए है। पुलिस केवल पात्र लोगों को ही सड़क पर जाने दे रही है जबकि अपात्र लोगों को हवालात की हवा खिलाई जा रही है।
उज्जैन में लगातार हो रही कार्रवाई की वजह से लोग लाॅक डाउन का पूरी तरह पालन करना सीख गए हैं। जो लोग लाॅक डाउन तोड़ रहे हैं उन्हें घंटों तक पुलिस की कार्रवाई भुगतना पड़ रही है । इसके अलावा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह पहले ही कह चुके हैं कि जो भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग लाॅक डाउन का उल्लंघन करेंगे उनकी हिस्ट्रीशीटर खुलेगी। यही वजह है कि अब चारों तरफ सन्नाटा दिखाई दे रहा है।