कोरोना : उज्जैन में हिस्ट्री कलेक्ट करने खुद जांएगे कलेक्टर !

उज्जैन। कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा मूल मंत्र सोशल डिस्टेंसिंग है , वही कोरोना को खत्म करने का सबसे बड़ा मूल मंत्र उसकी चेन को ब्रेक करना है। इसी चैन को ब्रेक करने के लिए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह मैदान संभालने वाले हैं । अब कलेक्टर खुद कोरोना की हिस्ट्री कलेक्ट करेंगे। देखिए खास रिपोर्ट। 

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में पीपीई किट पहनकर 1 घंटे तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ समय बिता कर इस बात का प्रमाण दे दिया था कि उज्जैन से कोरोना मिटाने के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उज्जैन कलेक्टर एक बार फिर उस मैदान को संभालने वाले हैं जहां से कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है।

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो उज्जैन कलेक्टर खुद कोरोना पॉजिटिव पीड़ित परिवारों से मिलकर कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए पूरी हिस्ट्री कलेक्ट करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार को सब कुछ ठीक रहा तो उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं । दरअसल उज्जैन में कोरोना के अधिकांश मरीज सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का सर्वे भी लगभग खत्म हो गया है। ऐसी स्थिति में अब कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने के लिए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह अलग से रिसर्च के साथ प्रयासरत हैं ।

उज्जैन कलेक्टर के इस प्रयास से निश्चित रूप से कुछ ऐसा निष्कर्ष सामने आ सकता है जिससे चैन को ब्रेक करने में आसानी होगी।  उल्लेखनीय है कि आईएएस अधिकारी आशीष सिंह सर्वे में भी देश के टॉप 10 आईएएस में शामिल हो चुके हैं। आईएएस अफसर आशीष सिंह के प्रयासों से उज्जैन के कोरोना पेशेंट को 3 जिलों में उपचार की सुविधा उपलब्ध हो गई है। उज्जैन जिले के साथ-साथ इंदौर और देवास जिले में भी कोरोना पेशेंट उपचार करवा सकते हैं। यह धार्मिक नगरी के लिए बहुत बड़ी राहत देने वाली खबर है।उल्लेखनीय है कि अभी तक कोरोना से जुड़ी बुरी खबरें अधिकांश मंगलवार  को ही सामने आई है लेकिन इस मंगलवार से उज्जैन कलेक्टर मैदान संभालने वाले हैं और आशा व्यक्त की जा रही है कि मंगलवार से मंगल की खबरें ही आएगी। 

 

Leave a Reply

error: