उज्जैन की बेटी ने छत को बनाया इम्यूनिटी पावर सेंटर..

उज्जैन। कोरोना के खिलाफ जंग में अगर सबसे ज्यादा किसी बात का जिक्र हो रहा है तो वह है इम्यूनिटी। यह कहा जा रहा है कि जिसकी इम्युनिटी पावर अच्छा है उस पर कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होगा। इतना भी मेडिकल परीक्षण में तय हो गया है कि शारीरिक रूप से सक्षम और दक्ष लोग कोरोना से जंग जीतने में बेहद कम समय लगा रहे हैं। इन सब खबरों के बीच उज्जैन की बेटी ने अपनी छत को इम्युनिटी पावर सेंटर बना लिया है । देखिए खास रिपोर्ट। 

उज्जैन के ऋषि नगर में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित श्रीवास्तव की बेटी  प्रियांशी श्रीवास्तव ने छत को इम्यूनिटी पावर सेंटर बना लिया है । सेंट मैरी स्कूल की कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली प्रियांशी श्रीवास्तव रोज छत पर एक घंटा व्यायाम करती है। छात्रा उज्जैन की बेटियों और परिवार के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बन गई है। छात्रा का व्यायाम करने का तरीका इतना अच्छा और सेल्फमेड है जिसे देखकर हर कोई अचरज में पड़ जाएगा।

मेरा दावा है कि समाचार में दिए गए वीडियो को आप एक बार नहीं बल्कि दो बार जरूर देखेंगे। प्रियांशी ने छत पर अपने हाथों से पूरी तकनीक के जरिए शरीर के हर हिस्से के व्यायाम को लेकर एक संरचना तैयार की है । इसके तहत रस्सी कूदने से लेकर दंड बैठक लगाने तक पूरे शरीर के व्यायाम इसी संरचना के तहत आराम से खेलते खेलते हो जाते हैं । बीजेपी नेता अमित श्रीवास्तव बताते हैं कि प्रियांशी एथेलेटिक्स के अलावा हर खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। उसने छत पर जो संरचना तैयार की है उसमें वह पूरे परिवार को व्यायाम कर आती है । वह खुद ही नहीं बल्कि परिवार के सभी सदस्य को समय देकर छत पर व्यायाम कराती है।

वर्तमान समय में कोरोना काल के कारण इम्यूनिटी को लेकर बड़ी चर्चा चल रही है। शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने का सबसे अच्छा साधन व्यायाम है और छत पर व्यायाम करना, अपने आप में रोचक और रोमांच से भरा लगता है। इस वीडियो को देखकर उज्जैन शहर के कई और लोग इस बात को लेकर भी जागरूक होंगे कि किसी भी परिस्थिति में व्यायाम करने के लिए जुगाड़ भी निकाला जा सकता है। 

Leave a Reply

error: