कोरोना के कहर के बीच उज्जैन कलेक्टर की दूरदर्शिता !

उज्जैन। उज्जैन में कोरोना के कहर के बीच कलेक्टर आशीष सिंह ने जब कहा था कि अभी मामले और बढ़ेंगे, तो लोगों को यकीन नहीं हुआ था। इसके बाद मामले लगातार बढ़ते चले गए। जब एक बार फिर कलेक्टर ने अपना बयान बदला और कहा कि अब मामले धीमे-धीमे कम होते जाएंगे, उस समय भी परिस्थिति वश कलेक्टर की बात गले नहीं उतर रही थी लेकिन उज्जैन कलेक्टर की दूरदर्शिता देखिए। 

उज्जैन में अब धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मामले कम होते जा रहे हैं जिस प्रकार से उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने दावे किए थे वैसे वैसे परिदृश्य सामने आ रहा है । मंगलवार को अमंगल खबरें आ रही थी लेकिन इस मंगलवार को मंगल खबर आई। मंगल को 13 पोजीटीव मामले ही सामने आए हैं । यह पहला मौका है जब एक पखवाड़े में पहली बार मात्र 13 मामले सामने आए हैं । ऐसा लग रहा है कि अब धीरे-धीरे कोरोना की चैन ब्रेक हो रही है। उज्जैन जिले में कोरोना के खिलाफ जो जंग शुरू हुई थी उसे उज्जैन शहर के लोग जीतेते चले जा रहे हैं। यह बात जाने वाली है कि उज्जैन में अभी भी सैंपलिंग में कमी नहीं हुई है । अभी भी 150 से लेकर 200 तक सैंपल लिए जा रहे हैं लेकिन पहले आंकड़े बढ़ रहे थे अब आंकड़े थम रहे हैं । मरने वालों की संख्या भी चोपन पर जाकर रुकी हुई है यह राहत देने वाली खबर है । मंगलवार को 9 लोगों की मेडिकल कॉलेज से छुट्टी हो गई है। उज्जैन को 1 जून को खोलने की पूरी उम्मीद है। आशा है कि 1 जून को उज्जैन सुबह 7 से शाम 7 बजे तक पूरी तरह खुल जाएगा लेकिन सिनेमा हॉल सहित कुछ ही प्रतिबंध रहेंगे।

 

Leave a Reply

error: