आरडी गार्डी की मुश्किलें और बढ़ी.. देखिये रिपोर्ट

उज्जैन। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की ओर से अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी द्वारा जनहित में दायर की गई। जनहित याचिका मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में आज सुनवाई हेतु नियत की गई थी। प्रस्तुत की गई याचिका क्रमांक 7408 /2020 पर आज मुख्य न्यायाधिपती श्री ए के मित्तल साहब एवं न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार जी शुक्ल साहब की खंडपीठ में सुनवाई ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग से द्वारा की गई ।

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी की ओर से अभिभाषक पंडित मनीष मनाना ने याचिका के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ के समक्ष अपने तर्क प्रस्तुत किए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर से उनके अभिभाषक नमन नागरथ द्वारा बहस की गई । मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव स्वास्थ्य मध्यप्रदेश शासन एवं जिला कलेक्टर उज्जैन की ओर से कोई अभिभाषक उपस्थित नहीं हुए। याचिका के संबंध में बहस करते हुए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तथा उनके डीन श्री महाडिक की ओर से उनके अभिभाषक ने प्रस्तुत याचिका की पोषनीयता (ग्राह्यता) के संबंध में आपत्ति प्रस्तुत की किंतु माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ने उनकी इस आपत्ति को अमान्य करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि पहले आप मूल याचिका का जवाब प्रस्तुत करें , साथ ही याचिकाकर्ता पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी को भी निर्देशित किया गया कि याचिकाकर्ता द्वारा प्रस्तुत समस्त समाचार पत्रों के संकलन के संबंध में उनके चीफ एडिटर के सोर्सेस के संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत किए जाए। साथ ही मृतकों एवं पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों के भी शपथ पत्र याचिका में संलग्न किए जाए। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज एवं उसके डीन को याचिका के जवाब प्रस्तुत करने हेतु आगामी 17 जून की तारीख नियत की गई । अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी एवं मार्गदर्शक मंडल के सचिव पंडित तरुण उपाध्याय ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मृतक के परिजनों एवं इलाज रत भर्ती हुए सभी पीड़ितों से इस संबंध में शपथ पत्र माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु याचिकाकर्ता स्वयं मुझसे(सुरेन्द्र चतुर्वेदी)से संपर्क करने हेतु आह्वान किया है । 

Leave a Reply

error: