उज्जैन। उज्जैन के विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला के पति की मौत हो गई है। कोरोना के लक्षण आने के बाद उनके पति को भी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद विवेकानंद कॉलोनी में हड़कंप मच गया है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को कोरोना के लक्षण आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था । आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में उनका उपचार चल रहा था। इसी बीच उनके पति की भी तबीयत खराब हो गई । उन्हें भी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
फ्रीगंज के एक होटल में निजी सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्यरत थे। इस खबर से विवेकानंद कॉलोनी में हड़कंप मच गया है। अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत ने बताया कि मृतक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि उन्हें कोरोना जैसे लक्षण थे। उज्जैन में लगातार हो रही मौत के कारण एक बार फिर दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है । दौलतगंज के व्यापारी की मौत के बाद एक और मौत का मामला सामने आया है। हालांकि उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन उनके परिवार के सदस्य पॉजिटिव होने की वजह से खलबली मचना स्वाभाविक है।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर अपील की है कि लोग लाॅक डाउन का पालन करें और कोरोना महामारी को हल्के में ना लें। लाॅक डाउन का पालन करने से इस बीमारी से पूरी तरह लड़ा जा सकता है। इसके चैन ब्रेक करना बेहद जरूरी है।