कलम चलाने वालों ने खून भी दिया

धार्मिक नगरी उज्जैन में कलम चलाने वाले कोरोना काल में अपने सभी दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं । एक तरफ से समाज को सही जानकारी पहुंचा कर कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी मदद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खून तक देकर समाज हित में कदम आगे बढ़ा रहे हैं।

उज्जैन। उज्जैन आज प्रातः देश में लगे कोरोना संक्रमण के बीच लॉक डाउन में भी दानदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। एक दूसरे के प्रति यूं तो पूरा समाज किसी न किसी तरह से मदद करने में लगा है। भोजन, राशन एवं अन्य जरूरतों का सामान तो एक दूसरे के लिए व्यक्ति किसी ना किसी तरह उपलब्ध करवा ही रहा है किंतु मानवता की एक और अहम मिसाल देखने को जब मिली जब युवा एकता मंच द्वारा महाकाल परिसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से शहर के पत्रकार राजनेता एवं अन्य समाजसेवी आमजन सभी ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। रक्तदान दाताओं में शहर के नगर निगम सभापति सोनू गहलोत ने भी रक्तदान किया एवं युवा पत्रकार  मोहित राजे एवं आशीष जैन ने भी रक्तदान कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसी क्रम में शहर के लगभग डेढ़ सौ लोगों का सहयोग रहा आगे भी इसी तरह का आयोजन कर ब्लड बैंक में किसी तरह की ब्लड संबंधित समस्या ना हो इसका भी सभी लोगों ने संकल्प लिया ।

Leave a Reply

error: