रतलाम के पास दिनदहाड़े तिहरा हत्याकांड..

रतलाम। रतलाम जिले के रावटी थाना अंतर्गत तेरा हत्याकांड हुआ है । इस हत्याकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है । सरकारी जमीन का सेढ़ा फाड़ने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद खूनी संघर्ष हुआ ।इसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। 

 रावटी थाना अंतर्गत ग्राम नयन में जमीनी संघर्ष को लेकर पारिवारिक विवाद तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वालों के नाम  शंकर कटारा पिता मोहनलाल कटारा उम्र 20 वर्ष ग्राम नायन, मदन कटारा पिता नागु कटारा उम्र 35 वर्ष ग्राम नायन और गुलाब सिंह कटारा पिता बाबू कटारा उम्र 28 वर्ष ग्राम नायन है। संघर्ष में पूर्व सरपंच मोहनलाल कटारा पिता हूर जी कटारा उम्र 42 वर्ष गंभीर रूप से घायल होकर जिला चिकित्सालय रतलाम में भर्ती कर उपचार जारी है। बताया जाता है कि संघर्ष में जमकर धारदार हथियारों का उपयोग हुआ । आरोपियों ने हत्या करने के इरादे से तीनों मृतकों की गर्दन काट दी। 

बताया जाता है कि नयन गांव के ही कुछ लोगों से पीड़ित परिवार का सरकारी जमीन का सेड़ा फाड़ने की बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते एक दूसरे को धमकी भी दी गई थी । आज दोनों ही पक्ष एक दूसरे के सामने हो गए । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में जमकर तलवारबाजी हुई । इस घटना के बाद पुलिस ने 1 दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 

Leave a Reply

error: