महाकाल मंदिर की नई गाइडलाइन देखिए

उज्जैन। आपने उज्जैन शहर, ग्रामीण और अन्य स्थानों की गाइडलाइन और अमल देख लिया लेकिन अब आप महाकाल मंदिर की नई गाइडलाइन भी देख लीजिए। “उज्जैन चर्चा” आपको सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहा है। यह प्रक्रिया 8 जून की सुबह 8 से शुरू हो जाएगी । 9 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भगवान महाकाल की शरण में आने वाले हैं। 

केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद 8 जून से महाकालेश्वर मंदिर को शुरू करने की कवायद चल रही थी। इसी बीच उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की । इस बैठक में सर्वसम्मति से महाकालेश्वर मंदिर को 8 जून से आम भक्तों के लिए शुरू करने पर सहमति बन गई।  महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने जाने वाले भक्तों को पहले से बुकिंग कराना होगी। महाकालेश्वर मंदिर द्वारा शुरू की गई ऐप पर ही यह बुकिंग होगी। गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर की पहले से ही वेबसाइट बनी हुई है , उस वेबसाइट के जरिए ढाई सौ रूपये वाली रसीद बनाई जाती रही है लेकिन अब वेबसाइट में नए परिवर्तन किए जा रहे हैं, आने वाले समय में आम श्रद्धालुओं को भी मंदिर में दर्शन करने से पहले बुकिंग कराना पड़ेगी। श्रद्धालुओं को एक दिन पहले बुकिंग कराना होगी। इसके अलावा प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं को भी अलग से कोई राहत नहीं मिल पाई है, उन श्रद्धालुओं को भी दूसरे भक्तों की तरह बुकिंग कराना पड़ेगी, इसके बाद ही डेली वाले भक्तों को प्रवेश मिल पाएगा । 9 जून से नई व्यवस्था लागू की जाना थी लेकिन 9 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद उज्जैन आ रहे हैं। वे भगवान महाकाल के दर्शन करने भी जा सकते हैं । यदि जिला प्रशासन द्वारा 9 जून से नई व्यवस्था लागू की जाती तो शायद यह बात तूल पकड़ सकती थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कारण महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था शुरू की जा रही है, इसीलिए 8 जून से ही महाकालेश्वर मंदिर को शुरू किया जा रहा है।

मंदिर में क्या बदलाव किए जा रहे हैं इसे सिलसिलेवार देखिए- 

– महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में किसी भी श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

– महाकाल मंदिर में सुबह 8 बजे से आम श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था रहेगी।

–  जो श्रद्धालु ऐप के जरिए बुकिंग नहीं करा पाएंगे, उनके लिए टोल फ्री नंबर और कांउटर भी रहेगा जो अधिकतम समय पर चालू रहेगा।

– 7 जून से ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

– महाकालेश्वर मंदिर समिति 1 दिन में 2800 श्रद्धालुओं के दर्शन कराने का दावा कर रही है।

– महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में स्थित मंदिरों को भी शुरू किया जाएगा ।

– महाकाल मंदिर परिसर के स्थित मंदिरों में पुजारी मौजूद रहेंगे ।

– महाकाल मंदिर समिति द्वारा गाईड लाईन के मुताबिक घंटी बजाने, प्रसाद, तिलक, रक्षा सूत्र आदि पर रोक लगा दी गई है।

–  महाकालेश्वर मंदिर द्वारा परिसर के समीप बनाई गई दुकानों में भी फूल, प्रसाद आदि नहीं बिकेगा।

– महाकाल मंदिर केवल श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जा रहा है,  अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी।

–  महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक शनिवार सुबह 11 बजे बुलाई गई है, जिसमें औपचारिक मोहर लगेगी।

– महाकालेश्वर मंदिर को हर 2 घंटे में सैनिटाइज किया जाएगा।

– महाकाल मंदिर में ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं को 2 घंटे का स्लाट मिलेगा। 2 घंटे के भीतर उन्हें दर्शन करना होंगे।

उज्जैन सहित देश विदेश की ताजा खबरें देखने के लिए www.ujjaincharcha.com पर बने रहिए

– फेसबुक पर ujjain charcha/ उज्जैन चर्चा ग्रुप पर क्लिक करें।

 

 

Leave a Reply

error: