कोरोना से बिल्डर के बाद कालोनाईजर की मौत

उज्जैन। उज्जैन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । उज्जैन के खिलाफ की दुखद मौत के बाद एक कॉलोनाइजर की मौत की खबर भी आ रही है। समाजसेवी कालोनाईजर कपिल गिरिया हाल ही में कोरोना ग्रसित हुए थे। इन खबरों के बाद प्रॉपर्टी बाजार में भी हड़कंप मच गया है।

उज्जैन का प्रॉपर्टी बाजार नोटबंदी के बाद से ही डगमगा रहा था लेकिन कोरोना में प्रॉपर्टी बाजार की पूरी कमर तोड़ दी है। इसके बाद बची कुची कसर प्रॉपर्टी बाजार से जुड़े लोगों की कोरोना से मौत ने पूरी कर दी है । उज्जैन के समाजसेवी और ढाबा रोड पर रहने वाले बिल्डर संजय पांचाल की हाल ही में मौत हुई थी। उक्त बिल्डर ने इंदौर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। यह खबर प्रॉपर्टी बाजार में हलचल सी मच आ रही थी कि शुक्रवार को प्रॉपर्टी बाजार में तूफान आ गया । कोरोना से पार्श्वनाथ टावर निवासी कपिल गिरिया नामक प्रसिद्ध कॉलोनाइजर की मौत हो गई । शहर के प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े कॉलोनाइजर को कोरोना पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था । कॉलोनाइजर के इलाज के लिए राजधानी से भी चिकित्सकों की टीम बुलाई गई थी लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। इस खबर ने बाजार में हड़कंप मचा दिया है।  बताया जाता है कि कॉलोनाइजर कुछ ही दिन पहले कोरोना पोजीटीव आए थे।  जिला प्रशासन के एक अधिकारी की ओर से मौत की पुष्टि हुई है। 

Leave a Reply

error: