तीन लाख का जुआं पकड़ाया

 धनंजय जाट
सीहोर। नसरुल्लागंज-पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब एवं अवैध जुआ की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव के मार्गदर्शन में अनुभाग अधिकारी पुलिस नसरूल्लागंज प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी नसरूल्लागंज शिशिर दास द्वारा आज थाना नसरूल्लागंज क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे जुआ की फड पर दविश देकर 20 जुआरियों को गिरफतार कर इनके कब्जे से 3,11,300/-रूपये एवं तीन कार तथा 20 मोबाइल जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं ।

पुलिस ने बताया कि नसरुल्लागंज में ऋषि नगर मोहल्ला के बंटी के घर के छत पर कुछ लोग हार-जीत का दाँव लगाते हुये ताश के पत्तो से जुँआ खेल रहे हैं । निरीक्षक शिशिर दास थाना प्रभारी नसरुल्लागंज के द्वारा उक्त जुँए की फड़ पर दबिश देने हेतु टीम तैयार कर मुखविर द्वारा बताये हुये पते पर मय बल दविश दी गई, जहॉ जुआरियो द्वारा जुँआ खेला जा रहा था उक्त घऱ को मय फोर्स के चारो तरफ से घेरा बाद कुछ बल की मदद से घर के अंदर घुसा और सीढी के रास्ते छत पर पहुंचा तो छत पर कुछ लोग ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर पैसो से खेल रहे थे । पुलिस को देखकर कुछ जुआरी भागने लगे तो फोर्स की मदद से दौडकर भागते हुये जुआरियो को पकडा एवं सभी जुआरियो को छत पर ही एक तरफ बैठाकर नाम पता पूछा तो 1.कन्हैया बंजारा उम्र 35 साल निवासी सुभाष कालोनी नसगंज 2.प्रताप सिह उम्र 33 बर्ष निवासी राला 3.सतीष  राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी ऋषि नगर नसगंज 4.भगवान सिह उम्र 32 बर्ष निवासी ऋषि नगर 5.अर्जुन  सोनी उम्र 20 साल निवासी सुभाष कालोनी 6.भूरा काजले उम्र 38 साल नि.ऋषि नगर 7.ललित राजपूत उम्र 36 साल नि.ऋषि नगर 8.आऱिफ खान उम्र 35 साल निवासी न्यास कालोनी इटारसी जिला होशंगावाद 9.विक्रम यादव उम्र 42 साल नि.होशंगावाद 10.हैमराज मेहरा उम्र 40 साल नि.न्यू यार्ड इटारसी जिला होशंगावाद 11.हीरालाल उम्र 32 साल निवासी इटारसी जिला होशंगावाद 12.जितेन्द्र राठौर उम्र 28 साल नि.दुलवा फाटक खातेगांव जिला देवास 13.मोहित उम्र 35 साल नि.ऋषि नगर 14. पवन उम्र 32 साल नि.खातेगांव जिला देवास 15.सजनसिह मुकाती उम्र 38 साल नि.रेहटी 16. अजयसिह  राजपूत उम्र 22 साल निवासी इटारसी हाल ऋषि नगर17. अर्जुन उम्र 27 साल नि.खातेगांव जिला देवास 18.अनिल उम्र 34 साल नि.नर्मदा कालोनी खातेगांव जिला देवास 19. टविंकल उम्र 30 साल नि.नर्मदा कालोनी खातेगांव जिला देवास 20.ऐन कुमार  काजले उम्र 40 बर्ष निवासी ऋषि नगर गिरफतार कर उनके कब्जे से रकम 311300/-रूपये (तीन लाख ग्यारह हजार तीन सौ) एवं उनके पास 20 मोबाईल मिले। मौके पर ही जुआरियो की तीन कार 1. एमपी 41 सीए 9189 2.एमपी 47 सीए 1115 3. एमपी 04 सीएल 1004 मिली जिन्हे मौके से जप्त कर 13 जुँआ एक्ट एवं लाॅक डाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 भादवि के विरुद्ध प्रकरण पंजीवद्ध किया गया ।

Leave a Reply

error: