उज्जैन में कोरोना से 2 दिन में 4 मौत दर्ज

उज्जैन। उज्जैन में कोरोना से 2 दिन में 4 मौत सरकारी रिकार्ड में दर्ज हो गई है। हालांकि अधिकांश मौत शुक्रवार को ही होने की खबर है। लेकिन मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को आंकड़े जुड़ गए हैं। 

उज्जैन में कोरोना की वजह से अभी तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 700 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव मामलों में ज्यादा इजाफा नहीं हो रहा है। शनिवार को भी 6  कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए लेकिन जिस प्रकार से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है, वह चिंता का विषय है । शुक्रवार को मेडिकल बुलेटिन में 3 मौत के मामले दर्ज हुए थे जबकि शनिवार को एक और मौत दर्ज हो गई। इस प्रकार 2 दिन में 4 मौत के मामले सरकारी रिकार्ड में दर्ज हुआ है। इनमें पार्श्वनाथ टावर में रहने वाले कॉलोनाइजर के अलावा शांति नगर में रहने वाले बुजुर्ग और वेद नगर में रहने वाले व्यक्ति के साथ-साथ मालीपुरा के कांग्रेसी नेता भी शामिल है।

माधवनगर अस्पताल केवल नाम का..

उज्जैन के माधव नगर अस्पताल को कोरोना पॉजिटिव मामलों के लिए चालू किया गया है लेकिन वहां पर अभी इंतजामों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मालीपुरा के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ठंडा पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा शुगर पेशेंट को दाल चावल और ऐसी सामग्री दी जा रही है जिससे शुगर बढ़ती है। इस पूरे मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ महावीर खंडेलवाल के पास भी शिकायत पहुंची है लेकिन अभी व्यवस्था सुधरने का इंतजार है। 

दिन रात मेहनत कर रहे हैं कलेक्टर

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह व्यवस्था सुधारने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं लेकिन अभी अमले में सुधार की ओर आवश्यकता है । कलेक्टर जरूर सक्रिय दिखा दे रहे है मगर दूसरा प्रशासनिक तबका का उतना मुस्तैद दिखाई नहीं दे रहा है। अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत को छोड़ दिया जाए तो कोरोना काल में अन्य अधिकारियों की सक्रियता को लेकर लोगों की अधिक उम्मीद है मगर लोगों की उम्मीद के अनुरूप अभी परिणाम आना बाकी है।

Leave a Reply

error: