उज्जैन : प्रतिष्ठित परिवार के युवक की गला रेतकर हत्या

उज्जैन। प्रतिष्ठित परिवार के युवक की गला रेत कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना महिदपुर थाना क्षेत्र की है। इस वारदात ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है ।

महिदपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डेलची फंटे के समीप एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई तो मृतक की पहचान देवेश अंजन भाटिया निवासी महिदपुर के रूप में हुई। देवेश अंजन के परिवार का बिल्डिंग मटेरियल का बड़ा कारोबार है। मृतक की पहचान होने के बाद महिदपुर में सनसनी फैल गई । पुलिस ने फिलहाल हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शराब की एक बोतल भी मिली है। संभवत: नशे की हालत में हत्या कर दी। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस जांच कर रही है। बताया जाता है कि देवेश को हत्याारे ही अपने साथ ले गए थे। इसी बीच रविवार सुबह देवेश के परिवार वालों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी बीच लाश पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त देवेश के रूप में की। इसके बाद खलबली मच गई। 

Leave a Reply

error: