उज्जैन में शराब की दुकानों का लॉक डाउन खत्म

उज्जैन। उज्जैन में कोरोना महामारी के चलते शराब पर भी लाॅक डाउन हो गया था। अब शराब का लाॅक डाउन भी खत्म हो गया है । उज्जैन जिले की 22 दुकानों को आबकारी विभाग ने खोल दिया है।

 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते देशभर में लाॅक डाउन हो गया था जिसके चलते शराब की दुकानें भी बंद हो गई थी।  शराब की दुकानें खोलने को लेकर कई प्रयास भी किए गए। बाद में मध्य प्रदेश के कई जिलों में शराब की दुकानें भी खुल गई लेकिन उज्जैन जिले में शराब की दुकाने नहीं खुल पा रही थी। आबकारी अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले की 22 दुकानों को खोल दिया गया है। आबकारी विभाग खुद इन दुकानों को संचालित करेगा।

उल्लेखनीय है कि शराब की दुकानें बंद रहने की वजह से जहां मदिरा प्रेमियों द्वारा लगातार शराब की दुकानें खोलने की मांग उठाई जा रही थी। आखिरकार मंगलवार से शराब की दुकानें खुलना शुरू हो गई है । अभी उज्जैन जिले की 22 दुकानों को खोल दिया गया है। इनमें उज्जैन शहर की 4 दुकानें शामिल है। कोयला फाटक के अलावा फाजलपुरा और नानाखेड़ा की अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें खोल दी गई है। इसी प्रकार बड़नगर में दो , भाटपचलाना, रूनिजा में एक-एक, महिदपुर में दो, घटिया, घोसला में एक-एक, नागदा मे दो, खाचरौद, तराना में दो सहीत जिलेभर में शराब की दुकानें चालू कर दी गई है ।

आबकारी अधिकारियों के मुताबिक अभी स्टाफ की कमी है जैसे-जैसे स्टाफ आ जाएगा, वैसे-वैसे दुकानें और भी बढ़ा दी जाएगी। गौरतलब है कि उज्जैन में जिले में 141 शराब की दुकान है। 

Leave a Reply

error: