पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोना की अफवाह

दिल्ली।  पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माता  को कोरोना होने की अफवाह ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्री सिंधिया और उनकी माता जी को गले में खराश और हल्के बुखार की शिकायत होने के बाद उपचार के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया है। जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया है। उनके लक्षण जरूर कोरोना से मिलते जुलते होने की वजह से जांच भी करवाई गई है मगर फिलहाल कोरोना की रिपोर्ट आने की कोई खबर नहीं है । ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया पर महाराज के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर लगातार फैल रही है। इससे उनके समर्थकों में मायूसी है। गौरतलब है कि 19 जून को राज्यसभा के चुनाव होना है जबकि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में उपचुनाव भी होना है ऐसे में सिंधिया समर्थक उनके बीमार होने की खबर से मायूस है । ट्विटर पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना भी कर दी है। 

Leave a Reply

error: