उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सोनी पर संगीन आरोप

उज्जैन। जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक आत्माराम सोनी पर कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं । श्री सोनी पर आरोप है कि वे खुद को राजनीतिक प्रभावशाली बताकर कर्मचारियों को प्रताड़ित करते हैं।।

जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक आत्माराम सोनी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले उनके खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारी संघ के दिलीप चौहान ने बताया कि महाप्रबंधक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रताड़ित करते हैं। कर्मचारियों से अभद्र भाषा से बात भी करते हैं । सबसे बड़ी बात यह कि कर्मचारियों ने आत्माराम सोनी पर यह भी आरोप लगाया है कि वे खुद को राजनीतिक क्षेत्र में काफी प्रभावशाली बताकर भी कर्मचारियों को दबाते हैं। उनका यह भी कहना रहता है कि उनके परिवार के सदस्य विधायक, मंत्री और इओडब्लू सहित कई प्रभावशाली औहदों पर है। ऐसी स्थिति में कोई उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से कार्रवाई की मांग भी की है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर आत्माराम सोने के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन भी कर सकते हैं । कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं । इस पूरे मामले को लेकर जब महाप्रबंधक आत्माराम सोनी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वे उपलब्ध नहीं हो पाए।

Leave a Reply

error: