महिदपुर। महिदपुर विधायक द्वारा उपार्जन केंद्र चितावाद पर कथित रूप से फर्जी किसानों के नाम पर चने की फसल तुलाई का आरोप लगाकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं। 2 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया ।
इस पूरे मामले में नायब तहसीलदार राजेंद्र गुहा, पटवारी आशीष कुमावत , पटवारी भूपेंद्र शर्मा , मैसर्स महावीर इंटरप्राइजेज , वर्धमान गादिया और एग्रो के आकांक्षा आशीष चोपड़ा के खिलाफ जांच बिठाई गई है।
जनमोर्चा के पदाधिकारी संदीप व्यास, पदम सिंह पटेल , तेजू सिंह ने उपार्जन केंद्र पर हो रही अनियमितता की शिकायत की थी। क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान उपार्जन चितावद केंद्र तुलाई के दौरान फर्जी किसानों के नाम 47 ट्रैक्टर गायब हो गए थे।
विधायक बहादुर सिंह चौहान ने मौके पर ही पंचनामा बनवा कर पूरे मामले में राजस्व विभाग के अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया था जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर ने कमेटी बना दी है इस कमेटी में जिला आपूर्ति नियंत्रक कृषि अधिकारी सहकारिता विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है । सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरी जांच समिति में एक भी महिदपुर के स्थानीय अधिकारी को स्थान नहीं दिया गया है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने 2 दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ पुख्ता सबूत पाए जाने पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।