नकली सोने के साथ गिरफ्तार

 धनंजय जाट
सिहोर। दिनांक 08.06.2020 को थाना प्रभारी श्यामपुर उनि. भंवरसिंह भूरिया को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति खण्डवा जोड पर नकली सोना बेचकर धोखाधडी कर लोगों को ठगने की फिराक में खडे़ है मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ।

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस. चौहान के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधी. समीर यादव एवं एसडीओपी सीहोर एस.एन. चौधरी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी उनि. भंवर सिंह भूरिया के नेत्तृव में सूचना की तस्दीक हेतु टीम गठित की गई ।
टीम मुखबिर के बताये गये स्थान खण्डवा जोड यात्री प्रतिक्षालय पहुँचे तो वहाँ दो व्यक्ति खडे दिखे जो पुलिस देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया जिनसे नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम केदार मेवाडा पिता लाडसिंह मेवाडा उम्र 40 साल नि.ग्राम खजुरिया अलाहदाद थाना कालापीपल जिला शाजापुर एवं दूसरे ने शैलेन्द्र बघेलिया पिता पदमसिंह बघेलिया जाति अनुसूचित जाति उम्र 20 साल नि.रामद्वारा मंदिर के पास यादव मौहल्ला कस्बा सीहोर का बताये जिनकी तलाशी ली गई तो केदार मेवाडा की पेन्ट की जेब में से एक सोने जैसी सिल्ली मिली जिसके बारे में पूछताछ करने पर दोनों ने बताया की हम लोग इसको सोना बताकर लोंगों के सांथ धोखाधडी करते हैं ओर बताया कि हम इसी काम के लिये यहा आये थे । सिल्ली को एवं दोनों व्यक्तियों व हमे लेकर श्यामपुर में रजत ज्वेलर्स सोनी की दुकान पर सत्यापन कराया गया तो पीतल होना पाया गया जिसका वजन 663 ग्राम होना पाया गया । आरोपीयों का कृत्य नकली सोने को असली बताकर ठगी करनें के प्रयास का पाया जाने से आरोपीयों को धारा 420,511 भादवि के तहत गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया ।
अपराधियों से बारीकी से पूछताछ करनें पर आरोपियों के तार दिल्ली, हरिय़ाणा व राजस्थान से जुडे होना बताया है, जिसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसके पूर्व में भी आरोपियों द्वारा थाना आष्टा में नकली सोने की ठगी की घटना को अंजाम दिया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्यामपुर उनि. भंवरसिंह भूरिया, सउनि. पुष्पेन्द्र यादव, सउनि. मोहरसिंह गवली, आर. बीरेन्द्र उमठ, आर. सुरेश मालवीय, आर. अजय जाटव थाना कोतवाली के आर. चंद्रकिशोर टिकारे, आर. प्रमोद सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही उक्त् टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

error: