बड़ी चूक: सड़क ठेकेदार ने खोल दिया कंटेनमेंट एरिया..
उज्जैन। उज्जैन में सड़क ठेकेदार द्वारा कंटेंटमेंट एरिया खोलने का बड़ा मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर घी गली इलाके में लोगों में आक्रोश है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही उज्जैन कलेक्टर के आदेश से आठ कंटेनमेंट एरिया खोले गए हैं लेकिन सड़क ठेकेदार ने बिना आदेश से एक और कंटेंटमेंट एरिया खोल दिया।
उज्जैन में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं ।।उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान लापरवाही और बड़ी चूक के कारण कोरोना महामारी फैलने का अंदेशा भी बढ़ गया है । उज्जैन के घी गली इलाके में सड़क ठेकेदार ने कंटेंटमेंट एरिया के बैरिकेड उठा लिए। इस घटना की जानकारी जब नयापुरा इलाके में लोगों को लगी तो वे अचरज में पड़ गए। पूरे मामले की शिकायत पुलिस में भी की जा रही है। बताया जाता है कि रात 10:30 बजे तक कंटेंटमेंट एरिया खुला हुआ था । घी गली का यह वही कंटेंटमेंट है जहां पर जैन समाज के निक्की बोहरा नामक युवक की कोरोना से मौत हो गई थी। जब लोगों ने कंटेंटमेंट एरिया खुला देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। इलाके के लोगों ने बताया कि नयापुरा से केडी गेट के बीच में मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क ठेकेदार ने अपनी सुविधा को देखते हुए बेरिकेट मुख्य मार्ग पर रख लिए। इस दौरान कई लोग कंटेंटमेंट एरिया से गुजर गए।