उज्जैन। मंगलवार को उज्जैन में जिला प्रशासन ने 8 कंटेंटमेंटएरिया खोल दिए थे, इनमें से बुधवार को एक कंटेंटमेंट एरिया फिर बन गया। इसके अलावा अब फ्रीगंज इलाके में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है।
उज्जैन के रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर पिछले कई दिनों से कंटेंटमेंट एरिया बना हुआ था। मंगलवार को जिला प्रशासन ने शहर के 8 कंटेंटमेंट एरिये को मुक्त किया। इनमें लक्ष्मीबाई मार्ग का कंटेंटमेंट एरिया भी शामिल था। बुधवार को यहां से भी एक कोराना पॉजिटिव सामने आया जिसके बाद एक बार फिर कंटेंटमेंट एरिया बना दिया गया है। जब टीम यहां पर पहुंची तो लोगों ने विरोध किया। कंटेटमेंट बड़ा बनाने की बात को लेकर जमकर विरोध हुआ जिसके बाद छोटा कंटेंटमेंट एरिया बनाया गया। इसके अलावा फ्रीगंज के कोरोना पॉजिटिव लगातार सामने आ रहे हैं । वेताल मार्ग में रहने वाले एक व्यापारी का पूरा परिवार पॉजिटिव आया है। छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक आए हैं इसके अतिरिक्त नागझिरी सहित अन्य इलाकों के भी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।