उज्जैन। रेड जोन उज्जैन में 15 जून से क्या होने वाला है ? यह सवाल सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस खबर को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि 15 जून से एक बार फिर लाॅक डाउन हो जाएगा। यह बात इस कदर फैल गई है कि लोगों के बीच यह सवाल चर्चा का विषय बन गई है। उज्जैन चर्चा एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैल रही खबर को लेकर सही पड़ताल बता रहा है।
धार्मिक नगरी उज्जैन में लगातार कोरोना के मामले आने की वजह से लगभग 2 महीने से ज्यादा लॉक डाउन रहा । इस दौरान लोगों के मन में लाॅक डाउन को लेकर भय इस कदर घर कर गया है कि अभी भी लाॅक डाउन को लेकर लोगों की चिंता लगी रहती है। सोशल मीडिया पर लगातार यह बात फैल रही है कि आने वाले जून महीने में कोरोना पीक पर हो सकता है और ऐसी स्थिति में 15 जून से लाॅक डाउन फिर हो सकता है। इस खबर को लेकर लोग एक दूसरे से बातचीत भी कर रहे हैं । यहां तक कि शहर के बड़े व्यापारी भी इसी प्रश्न को लेकर एक दूसरे से सवाल जवाब कर रहे हैं । पूरे मामले को लेकर जब उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अभी लाॅक डाउन को लेकर किसी प्रकार का कोई भी विचार नहीं है।
गौरतलब है कि महामारी के दौर में जिलाधीश के पास सर्वाधिकार रहते हैं । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि उज्जैन रेड जोन से उभर रहा है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। लोग अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, मास्क पहनकर आवश्यक होने पर ही बाजार में निकलेंगे तथा सरकारी गाइडलाइन का पालन करेंगे तो फिर कभी उज्जैन जिले में लाॅक डाउन करने की नौबत नहीं आएगी।
जिलाधीश ने स्पष्ट रूप से कहा कि 15 जून से उज्जैन में लाॅक डाउन नहीं होगा। लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर विराम लगना चाहिए । लोगों को बिना तस्दीक किए किसी भी अफवाह वाली खबर को नहीं फैलाना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि उज्जैन को लेकर अच्छी खबर आ रही है , मगर अभी भी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने भी 15 जून से लाॅक डाउन होने की बात से साफ इनकार कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 जून से लाॅक डाउन नहीं होगा। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
अपील- “उज्जैन चर्चा” की अपील है कि इस खबर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि 15 जून से लाॅक डाउन होने की अफवाहों पर रोक लग सके।