कोरोना के खौफ के बीच आरडी गार्डी को दीजिए एक हजार रूपए

उज्जैन। कोरोना एक ऐसे खौफ जिसकी वजह से दवा और दारू दोनों का धंधा बेहद बढ़ गया है। दवा मरीजों को ठीक करने के काम आ रही है और दारू सैनिटाइजर के रूप में हाथ दिलवाने के लिए काम आ रही है । इन सबके बीच आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज ₹1000 में अलग ही प्रकार की जांच का दावा कर रहा है। चार करोड़ की एक मशीन भी टेस्ट करने के लिए लाई गई है। संभावना है कि मशीन का खर्चा चंद दिनों में ही निकल जाएगा। 

वर्तमान समय में कोरोना ने बाजार की हालत बिगाड़ कर रख दी है । प्रॉपर्टी बाजार आसमान से जमीन पर आ गया है। बाजार में कोई खरीददार दिखाई नहीं दे रहा है। अगर बाजार में धंधे की बात की जाए तो केवल शराब और दवा का धंधा जोरों पर है।  इसके अलावा किराने की दुकान पर भी भीड़ देखी जा सकती है । लोग लग्जरी सामान की ओर रुक नहीं कर रहे हैं । इसी के बीच मेडिकल लाइन में नए-नए दावे किए जा रहे हैं।

उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की बात की जाए तो यहां पर कोरोना से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन मेडिकल कॉलेज की ओर से एक बडा दावा किया जा रहा है । यह कहा जा रहा है कि भारतवर्ष में पहली बार उनके एक मशीन आई है जो ₹1000 में यह बता देगी कि आपके शरीर में कोरोना से लड़ने की एंटीबॉडी है या नहीं । कुल मिलाकर ₹1000 दीजिए कोरोना से जुड़ा सर्टिफिकेट ले लीजिए । बताया जा रहा है कि मशीन को ₹4 करोड़ में खरीदा गया है । मशीन कितनी कारगर साबित होगी ? यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल ₹1000 में टेस्ट कराने वालों की कतार लग सकती है । यह बात अलग है कि मशीन के परिणाम आने वाले समय में ही सामने आएंगे।

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुधाकर वेद के मुताबिक इस मशीन के जरिए यह भी पता चल जाएगा कि किसी व्यक्ति को कोरोना हुआ था या नहीं। इसके अलावा यह भी जानकारी लग जाएगी कि अगर कोरोना हुआ तो उनके शरीर एंटी बॉडी कोरोना से लड़ने लायक है या नहीं । इसके अलावा यदि को हुआ था तो फिर भविष्य में होगा या नहीं, यह भी बता दिया जाएगा। दावे तो तमाम किए जा रहे हैं मगर हकीकत आने वाले दिनों में सामने आ जाएगी।  यह भी कहा जा रहा है कि 1 घंटे में 90 लोगों की जांच हो जाएगी। 

गौरतलब है कि कोरोना लेकर अभी तक वैक्सीन नही है, इसी वजह से मेडिकल व्यवसाय खूब फल फूल रहा है। दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज की ओर से एक चित्र और प्रेस नोट भी जारी किया गया है । सबसे बड़ी बात तो यह है कि प्रेस नोट जनसंपर्क  विभाग की ओर से भी  आगे बढ़ाया जा रहा है । आप देख सकते हैं प्रेस नोट और चित्र- 

Leave a Reply

error: