उज्जैन में कोरोना से दो और मौत, 10 नए निकले

 उज्जैन। उज्जैन में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई है । अब आंकड़ा बढ़कर 64 से 66 हो गया है। गुरुवार को उज्जैन में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मामले उज्जैन के पुराने शहर के हैं।

उल्लेखनीय की बुधवार को अधिकांश मामले में शहर के थे जबकि गुरुवार को पुराने शहर के मामले सामने आए । उज्जैन में कोरोना को लेकर पॉजिटिव मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं लेकिन मौत का आंकड़ा जरूर परेशानी खड़ा करने वाला है ।अगर मध्य प्रदेश के दूसरे जिलों की बात की जाए तो वहां पर उज्जैन की तुलना में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि मौत कम लोगों की हुई है। इसके ठीक विपरीत उज्जैन में कम कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं मगर मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

  एक ने अरविंदो में दम तोड़ा दूसरे की अमलतास में हुई मौत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल ने बताया कि 24 घंटे के अंदर कोरोना से उज्जैन जिले के दो लोगों की मौत हुई है। दोनों पुराने शहर के निवासी है। एक की मौत अमलतास में हुई है जबकि दूसरे की मौत इंदौर में हुई है। एक मरने वाला रानी लक्ष्मीबाई मार्ग मालीपुरा का निवासी है। दूसरी महिला सांदीपनी नगर की है। 

 

 

Leave a Reply

error: