दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माताजी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आखिरकार अफवाह निकली है । पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनकी माता जी की अस्पताल से छुट्टी हो गई है।
उल्लेखनीय है कि हल्के बुखार हो मामूली तकलीफ के चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माता माधवी राजे सिंधिया दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हो गए थे । इसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह फैल गई थी। “उज्जैन चर्चा” के माध्यम से आपको पहले भी इस बात से वाकिफ कराया गया था कि सिंधिया परिवार के दोनों सदस्यों की अभी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर अफवाह चलती रही। जब सिंधिया परिवार के दोनों सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आई तो वह नेगेटिव निकली। इसके बाद दोनों ही सदस्यों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर के माध्यम से सिंधिया परिवार के दोनों सदस्यों की अस्पताल से छुट्टी होने और उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी है । वर्तमान समय में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है । ऐसी स्थिति में यदि कोई भी वीआईपी अस्पताल में भर्ती हो जाता है तो कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह तेजी से फैल जाती है। गौरतलब है कि सिंधिया परिवार के दोनों सदस्य सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे । किसी भी प्रकार से 3 दिनों में कोरोना से मुक्ति मिलना नामुमकिन बात है। वर्तमान परिदृश्य के अनुसार सिंधिया परिवार के दोनों सदस्यों को कोरोना नहीं हुआ था। सूत्रों से भी यही जानकारी मिल रही है लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार फैल रही अफवाहों ने बड़ा रूप ले लिया था।