उज्जैन। कोरोना काल में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा रोकने के लिए लाख प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार अफवाह फैलाने की कोशिश हो रही है। “उज्जैन चर्चा” के माध्यम से आपको पहले भी कई बार सचेत किया गया है । एक बार फिर “उज्जैन चर्चा” आपको लगातार फैल रहे हत्या के वीडियो को लेकर पूरी पड़ताल बताने जा रहा है।
शुक्रवार को उज्जैन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में एक युवक की कुछ बदमाशों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाया गया। इस वीडियो को लेकर लिखा गया कि बेगम बाग इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी। क्योंकि घटनास्थल प्रथम दृष्टया देखने में महाकाल घाटी से बेगम बाग की ओर जाने वाले फोरलेन जैसा दिखाई दे रहा है लेकिन यह वीडियो उज्जैन का नहीं है ।वीडियो में दिख रही मोटरसाइकिल और अन्य गाड़ियों पर एपी नंबर लिखे हुए हैं । इससे स्पष्ट है कि है वीडियो आंध्र प्रदेश का हो सकता है । कोरोना काल में छोटी सी अफवाहों से बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है । ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया का उपयोग सोच समझ कर करना बेहद आवश्यक है। उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस महकमे द्वारा लगातार यह अपील की जा रही है कि बिना तस्दीक किए कोई भी मैसेज फॉरवर्ड ना करें ।
गौरतलब है कि इससे पहले नयापुरा में 70 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने और बड़नगर में कोरोना पॉजिटिव युवक द्वारा समोसे बेचे जाने की फेक न्यूज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इन खबरों को लेकर भी उज्जैन चर्चा ने हकीकत लोगों तक पहुंचाई थी। इसी प्रकार हत्या की इस फेक न्यूज़ का भी उज्जैन से कोई लेना देना नहीं है ।उज्जैन चर्चा की आप से अपील है कि इस खबर को आगे फॉरवर्ड नहीं करें।